सत्रह हजार निःशुल्क हेलमेट वितरण से चित्तौडगढ में रचेगा इतिहास
चित्तौडगढ 16 सितम्बर, चित्तौडगढ जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सी पी जोशी की प्रेरणा से रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में रिकार्ड बनाते हुए निशुल्क विशाल हेल्मेट वितरण किया जाएगा।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद जोशी की प्रेरणा से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर है आयोजन
चित्तौडगढ 16 सितम्बर, चित्तौडगढ जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सी पी जोशी की प्रेरणा से रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में रिकार्ड बनाते हुए निशुल्क विशाल हेल्मेट वितरण किया जाएगा।
चित्तौडगढ सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि संस्थान संरक्षक सांसद सी पी जोशी की प्रेरणा से पहले 16000 निशुल्क हेल्मेट वितरण था अब यह 17000 हेल्मेट का वितरण किया जाएगा।इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सी पी जोशी की गरिमामय उपस्थित में यह आयोजन किया जा रहा है इसमें केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी भी वर्चुअल माध्यम से सबको संबोधित करेंगे।आयोजन स्थल पर प्रवेश दोपहर 3 बजे शहीद मेजर नटवर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय से होगा। वहा हेल्मेट लिए रजिस्ट्रेशन की पुष्टि के बाद ही बाईक धारी को यह हेल्मेट दिया जाएगा। बिना रजिस्ट्रेशन की पूर्ण कार्यवाही कोई भी निशुल्क हेल्मेट का पात्र नही होगा ।हेल्मेट वितरण के पश्चात सभी हेल्मेट धारी बाइकर्स इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रवेश करेगे।यहा विश्वकर्मा भगवान की आरती, भारत माता की आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी इस आयोजन को संबोधित करेंगे।कार्यक्रम के पश्चात सभी हेल्मेट धारी बाइकर्स एक ही मार्ग से बाहर निकल कर कलेक्ट्रेट होते हुए जा सकेंगें।आयोजन को लेकर आयोजन स्थल पर तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। 17000 हेल्मेट वितरण के लिए 64 टीमों का गठन किया गया। 64 प्रवेश द्वार से बाइकर्स हेल्मेट लेकर स्टेडियम में आयेगें । पांच पांच लोगो की 64 टीमें व्यवस्था संभालेगी। शनिवार को देर तक आयोजन स्थल पर तैयारी चलती रही।
What's Your Reaction?