चित्तौड़गढ़ शारदीय नवरात्र सप्तमी शनिवार पर कुलदेवी बाण माताजी के हवन और छप्पन भोग प्रसाद कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस बार भी सारंगदेवोत फाउंडेशन और जय राजपुताना संघ के संयुक्त तत्वावधान में चित्तौड़ दुर्ग पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महारानी निरुपमा कुमारी मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य उपस्थित रहेंगें। महारानी निरुपमा कुमारी मेवाड़, महारावत योगेश्वर सिंह कानोड़, रावत मयुरध्वज सिंह बाठेड़ा, रावत यशवर्धन सिंह बस्सी, कुलपति प्रो.कर्नल शिव सिंह कच्छैर, पूर्व संयुक्त मंत्री जौहर स्मृति संस्थान कान सिंह सुवावा , जौहर क्षत्राणी संस्थान अध्यक्षया निर्मला कंवर राठौड़, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट उदयपुर जिला अध्यक्ष प्रताप कंवर सारंगदेवोत .चन्द्र सिंह . इन्द्र सिंह सारंगदेवोत आदि के सानिध्य में किया गया। हवन कार्यक्रम श्री बायण माताजी मन्दिर परिसर में रखा गया है। हवन के बाद स्नेह मिलन कार्यक्रम तथा भोजन प्रसाद बिरला धर्मशाला चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर रखा गया है। मे सारंगदेवोत फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य देवेन्द्र सिंह ने बताया है कि इस कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कार्यक्रम में जय राजपुताना संघ द्वारा साफा बांधने का प्रशिक्षण भी रखा गया है। सारंगदेवोत फाउंडेशन और जय राजपुताना संघ दोनों के सदस्य इस कार्यक्रम हेतु उत्साहित हैं। कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से काफी सरदार शिरकत करेंगे।