अपने घर से घूमने जाने का बोल कर निकला था, काल ने उसे अपने पास बुला लिया
गौमुख कुण्ड में डूबे युवक की शिनाख्त
गौमुख कुण्ड में डूबे युवक की शिनाख्त
चित्तौड़गढ़ दुर्ग के गौमुख कुंड पर डूबे अधेड़ की पहचान हो गई। अधेड़ के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद शुक्रवार सुबह उसके परिजन भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ पहुंचे। मृतक बुधवार शाम को ही अकेले अपने घर से घूमने जाने का बोल कर निकल गए थे। गौमुख कुंड में नहाने के दौरान उनका पांव फिसल गया और वो गहराई में चले गए। दुर्ग के ही एक युवक ने शव को कुंड से बाहर निकाला। रात भर मृतक के शव को मॉर्चुरी में रखवाया गया। परिजनों के पहुंचने के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
डॉक्यूमेंट्स के आधार पर परिजनों को दी जानकारी
दुर्ग के गौमुख कुंड में गुरुवार शाम को एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। सिविल डिफेंस की टीम को भी सूचना दी गई लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दुर्ग पर रहने वाले एक युवक ने शव को कुंड से बाहर निकाला। युवक के पास कुछ डॉक्यूमेंट्स जरूर थे लेकिन उसके साथ कोई नहीं था। डॉक्यूमेंट्स के हिसाब से भीलवाड़ा के गुलाबपुरा पुलिस की मदद से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक की पहचान गुलाबपुरा, भीलवाड़ा निवासी घनश्यामदास (53) पुत्र फोनिमल गांगटानी रात को शव को जिला हॉस्पिटल के मॉर्चुरी में रखवाया गया। मृतक के परिजन शुक्रवार सुबह गुलाबपुरा, भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ शिनाख्त के लिए पहुंचे। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
होटल में खाना बनाने का करता है काम
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक घनश्यामदास बुधवार शाम को अपने घर से अकेले निकल गए थे। घनश्याम दास ने अपने परिवार को दो तीन दिनों के लिए घूमने जाने की बात कही थी। लेकिन किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो चित्तौड़ आए हुए है। मृतक के एक बेटा और तीन बेटियां है। मृतक घनश्याम दास गुलाबपुरा में ही एक होटल में खाना बनाने का काम करते थे। यहां गौमुख कुंड में नहाने का दौरान उनका पैर फिसल गया था। बाहर चप्पल देख कर गौमुख कुंड में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर किसी व्यक्ति के डूबने की आशंका जताई थी। मृतक तैरना भी नहीं जानता था। इसलिए किनारे पर ही नहा रहा था, लेकिन पैर फिसलने से गहराई में चला गया।
What's Your Reaction?