गुरु दर्शन यात्रा संपन्न
चित्तौड़गढ़ श्री जैन दिवाकर संगठन समिति चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में जैन श्रावक श्राविकाएं बस द्वारा गुरुदर्शन हेतु कोटा पहुंचे। श्री जैन दिवाकर संगठन समिति मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि नरेश भड़कत्या और संगठन समिति अध्यक्ष राजेश सेठिया के कुशल संयोजन में आयोजित इस गुरु दर्शन यात्रा में श्रावक श्राविकाओं ने श्री जैन दिवाकर पावन तीर्थ कोटा के दर्शन किए
गुरु दर्शन यात्रा संपन्न
चित्तौड़गढ़ श्री जैन दिवाकर संगठन समिति चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में जैन श्रावक श्राविकाएं बस द्वारा गुरुदर्शन हेतु कोटा पहुंचे। श्री जैन दिवाकर संगठन समिति मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि नरेश भड़कत्या और संगठन समिति अध्यक्ष राजेश सेठिया के कुशल संयोजन में आयोजित इस गुरु दर्शन यात्रा में श्रावक श्राविकाओं ने श्री जैन दिवाकर पावन तीर्थ कोटा के दर्शन किए एवं कोटा में विराजित उपप्रवर्तक राकेश मुनि महाराज के प्रवचनों का लाभ लिया। वहां विराजित महासती श्यामा महाराज , सुदर्शनश्री महाराज आदि ठाणा 2 के दर्शन वंदन कर प्रवचन सुने और मांगलिक के साथ सभी साध्वी भगवंतों का आशीर्वाद लिया। धर्म सभा में श्री दिवाकर संगठन समिति चित्तौड़ के अध्यक्ष राजेश सेठिया ओर सेंथी संघ के पूर्व मंत्री नरेश भड़कत्या का कोटा श्री संघ द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । पूर्व मंत्री अजीत नाहर ने संतो को चित्तौड़ पधारने की विनती की। सुमधुर गीतिका रेखा जारोली, संगीता चिप्पड़ हेमलता बोहरा अंजू भड़कत्या ने प्रस्तुत की इसके बाद संघ ने बिजोलिया पार्श्वनाथ दर्शन और बानोड़ा बालाजी दर्शन किए। यात्रा में संरक्षक अशोक छाजेड़ पूर्व मंत्री अजीत नाहर ,समिति सदस्य पदम मेहता , सुरेश लोढ़ा नवरत्न मेहता दिलीप जैन धर्मेश जैन,राकेश सिंघवी ,प्रमोद बंब,सागर मल सुराना, महावीर कांठेड़, सुशील चिप्पड़ ,उत्तम जैन, पारस बोहरा, अंबा लाल, विनोद सुखलेचा ,गुलाबचंद सखलेचा,मुकेश सुखलेचा, संतू सुखलेचा, विनोद ,मिट्ठू लाल धर्मेश भड़कत्या, शकुंतला जैन, रेखा जारोली संगीता चिप्पड़ , अंजू जैन मंजू मेहता, आदि सम्मिलित थे । प्रभावना धर्मेश रेखा जारोली द्वारा वितरित की गई।
What's Your Reaction?