मांदलदा से ग्रिड शीघ्र शुरू होगा
चित्तौड़गढ़ राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर ऊर्जा भवन में एमडी टेक्निकल प्रसारण नरेंद्र सुवालका से मुलाकात कर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के मांदलदा में 40 करोड़ की लागत से 315 एमवीए शिफ्टिंग का तीव्र गति से करने को कहा जिस पर एमडी टेक्निकल नरेंद्र सुवालका ने बताया कुछ उपकरण की कमी होने से इंस्टॉलेशन का कार्य धीमा पड़ गया था अधिकारियों की टीम शिफ्टिंग कार्य में लगी हुई है
चित्तौड़गढ़ राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर ऊर्जा भवन में एमडी टेक्निकल प्रसारण नरेंद्र सुवालका से मुलाकात कर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के मांदलदा में 40 करोड़ की लागत से 315 एमवीए शिफ्टिंग का तीव्र गति से करने को कहा जिस पर एमडी टेक्निकल नरेंद्र सुवालका ने बताया कुछ उपकरण की कमी होने से इंस्टॉलेशन का कार्य धीमा पड़ गया था अधिकारियों की टीम शिफ्टिंग कार्य में लगी हुई है शीघ्र उपकरण उपलब्ध होकर 30 अक्टूबर तक यह कार्य पूर्ण हो जायेगा राज्य मंत्री ने एमडी से घटियावली 132 केवी विद्युत ग्रिड का कार्य भी तीव्र गति से करने का आग्रह किया जिस पर जानकारी में सामने आया की कंट्रोल रूम शीघ्र स्थापित हो जायेगा राज्यमंत्री 7 अक्टूबर को सेमलपुरा में 33 केवी ग्रिड स्वीकृत किए आभार जताया है।
राज्यमंत्री ने जानकारी में बताया कि इस ग्रिड से जिले के अलावा संभाग के उदयपुर के देबारी, मादड़ी, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और आसपुर डूंगरपुर आदि को बिजली आपूर्ति की जाती है। पूर्व में स्थापित 315 एमवीए के दोनों ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाने से बरसों से तकनीकी समस्या आ रही थी। मांदलदा संभाग के अन्य जिलों को भी बिजली ट्रांसफर करने वाले मांदलदा 440 केवी ग्रिड में 315 एमवीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर 30 अक्टूबर तक चालू होने के बाद इसकी क्षमता बढ़ जाएगी। ओवरलोड के कारण हो रही परेशानी से निजात मिलेग किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सहित घरेलू व औद्योगिक क्षेत्र में भी ट्रिपिंग की समस्या दुरस्त होगी भाजपा शासनकाल में जनप्रतिनिधियों व निगम ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत ने यह ऊर्जा के क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है जिस पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस ट्रांसफार्मर के बाद मांदलदा ग्रिड अधिक मात्रा में पॉवर प्राप्त कर ट्रांसफर कर सकेगी।
What's Your Reaction?