देशना वीरा केंद्र के द्वारा गौशाला में हरा चारा वितरित किया
चित्तौड़गढ़ देशना वीरा केंद्र का जीवदया कार्यक्रम * महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र के द्वारा गांधीनगर गौशाला में हरा चारा वितरित किया गया।

चित्तौड़गढ़ देशना वीरा केंद्र का जीवदया कार्यक्रम * महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र के द्वारा गांधीनगर गौशाला में हरा चारा वितरित किया गया। देशना केंद्र की चेयरपर्सन सुनीता सिसोदिया ने बताया कि देशना वीरा केंद्र जीव दया के तहत विभिन्न गौशालाओं में निरंतर चारा वितरित करता रहता है।
कोषाध्यक्ष रेखा डांगी ने बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर आज गांधीनगर गौशाला में सुनीता सिसोदिया के सौजन्य से हरा चारा गायों को वितरित किया गया ।इस अवसर पर कल्पना मेहता, आशा पोखरण , रीना बाफना प्रमोद नागोरी, ज्योति चोपड़ा, प्रमिला बोहरा, शकुंतला गदिया , तारा सहलोत एवं मंजू सेठी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






