19 वें कल्याण महाकुंभ के भव्य आयोजन 22 जून से
चित्तौड़गढ मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री कल्लाजी वेदपीठ पर विराजित मेदपाट मणिभूषण, धरादित्य, परम शौर्यशाली श्री शेषावतार कल्लाजी राठौड़, वेद माता गायत्री, स्कंद माता, पंचमुखी हनुमान जी एवं काल भैरव जी के श्रद्धापूरित विग्रहों का एकोन विंशति यानि 19 वें कल्याण महाकुंभ के भव्य आयोजन की तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रही हैं।
एकोनविंशति कल्याण महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए सघन जनसम्पर्क जारी
चित्तौड़गढ मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री कल्लाजी वेदपीठ पर विराजित मेदपाट मणिभूषण, धरादित्य, परम शौर्यशाली श्री शेषावतार कल्लाजी राठौड़, वेद माता गायत्री, स्कंद माता, पंचमुखी हनुमान जी एवं काल भैरव जी के श्रद्धापूरित विग्रहों का एकोन विंशति यानि 19 वें कल्याण महाकुंभ के भव्य आयोजन की तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रही हैं। वेदपीठ के पदाधिकारियों ने बताया कि कल्याण नगरी में कल्याण महाकुंभ का भव्य आयोजन ज्येष्ठ शुक्ला पूर्णिमा 22 जून से आषाढ़ कृष्णा अष्टमी 29 जून तक किया जाएगा। जिसके संबंध में वेदपीठ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को रितुराज वाटिका में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ को द्विगुणित करने के लिए वेदपीठ से जुड़े वीर वीरांगनाएं, कृष्णा शक्ति की माता बहने , शक्तिग्रुप की बालिकाएं वेदपीठ के न्यासी, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कल्याण भक्त भीषण गर्मी की परवाह किये बगैर कल्याणनगरी सहित मेवाड़ मालवा वागड़ हाड़ौती मारवाड़ क्षेत्र में सघन जनंसपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगो को भक्ति सरिता से जोड़ने का अनुकरणीय कार्य कर रहे है।
आध्यात्मिक कल्याण महा पदयात्रा रविवार को
कल्याण महाकुंभ के भव्य आयोजन के जन जागरण के लिए प्रथम चरण में आध्यात्मिक कल्याण महा पदयात्रा ज्येष्ठ शुक्ला तृतीया रविवार 9 जून को आयोजित की जाएगी। यह पदयात्रा 9 जून को प्रातरू सवा 4 बजे ठाकुर श्री कल्लाजी के मंदिर से प्रारंभ होकर चित्तौड़ दुर्ग स्थित कल्लाजी की छत्री तक आयोजित होगी। हजारों की संख्या में कल्याण महा पदयात्रा में भाग लेने वाले पदयात्रियों के लिए पूरे मार्ग में ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा विशेष व्यवस्थाए की जा रही हैं। इस पुनीत कार्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के साथ साथ धार्मिक सामजिक एवं राजनैतिक संगठनों द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पदयात्रियों का स्वागत करने के साथ ही ठाकुर जी के रथ की पूजा की जायेगी। पदाधिकारियों ने बताया कि पदयात्रियों के अल्प प्रवास एंव अल्पाहार के लिये प्रताप जयंती के पावन अवसर पर प्रताप पार्क में ही व्यवस्था की गई है।
द्वादश अक्षर मंत्र जाप हुए दुगने से अधिक
कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में चौत्र नवरात्रि की प्रतिपदा से वेदपीठ के आचार्यों, बटुकों एवं कल्याण भक्तों द्वारा सवा करोड़ द्वादशाक्षर मंत्र ओम नमों भगवते वासुदेवायरू का जाप किया जा रहा हैं। जिसके तहत अब तक ढाई करोड़ जाप किए जा चुके हैं। वेदपीठ की ओर से भक्तों से आग्रह किया गया हैं कि इस वर्ष आयोजित होने वाले विष्णु महायज्ञ की सफलता के लिए इस मंत्र का अधिकाधिक जाप कर महायज्ञ में सहभागी बने। यह उम्मीद है कि आगामी 22 जून तक मंत्र जाप की उपलब्धि तिगुनी हो जायेगी।
श्रीमद् नारदीय महापुराण का पारायण जारी
19 वें कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में इस वर्ष आयोजित होने वाली श्रीमद नारदीय महापुराण कथा के उपलक्ष्य में अब तक 115 यजमानों द्वारा नारदीय महापुराण के लिए पंजीयन कराया जा चुका हैं। वेदपीठ के पदाधिकारियों ने बताया कि ध्यानकेन्द्र में वेदपीठ के बटुकों द्वारा यजमानों से पूजन कराने के साथ ही नारदीय महापुराण का पारायण किया जा रहा हैं। वहीं आयोजन के लिए श्रद्धालुओं द्वारा पंजीयन भी करवाया जा रहा हैं। वेदपीठ द्वारा आयोजित कल्याण महाकुंभ के दौरान पुराणों की आध्यात्मिक व्याख्या की श्रृंखला में इस वर्ष व्यंकटेश बालाजी दिव्यधाम अलवर के स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज के मुखार्विंद से प्रदेश में पहली बार कल्याण नगरी में नारदीय महापुराण का रसामृत पान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। यह कथा 22 जून से 29 जून तक अपराह्न 3 बजे से वेदपीठ परिसर में आयोजित होगी। जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
पंच दिवसीय 51 कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ 25 जून से
कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में पंच दिवसीय 51 कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ आषाढ़ कृष्णा चतुर्थी से अष्टमी यानि 25 से 29 जून तक प्रातरू 7 बजे से वेदपीठ परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन पंजीयन की कार्रवाई की जा रही हैं। वेदपीठ के पदाधिकारियों ने बताया कि अब तक 1 हजार से अधिक यजमानों का पंजीयन कराया जा चुका हैं। वहीं यज्ञ में भागीदारी के लिए भक्तो को जोड़ने के साथ ही दूरदराज से संदेश प्राप्त हो रहे है जिससे यह आशा है कि यज्ञ में भागीदारी निभाने वाले यजमानो की संख्या 1500 से अधिक होगी।
विशाल आध्यात्मिक वाहन रैली 21 को
एकोन विंशति कल्याण महाकुंभ के कल्याणनगरी के सघन एवं आध्यात्मिक जन जागरण के वेदपीठ से जुड़े वीर बालक, कल्याण भक्तो एवं पदाधिकारियों द्वारा 21 जून को संध्या वेला में वेदपीठ परिसर से विशाल आध्यात्मिक वाहन रैली प्रारम्भ की जाएगी। जो ढोल नगाड़ो और डीजे साउंड के साथ नगर के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रमण कर नगर वासी को आठो दिन। कल्याण महाकुम्भ में भागीदारी के लिये भाव भरा आमंत्रण देकर भक्तो को महाकुम्भ में सक्रिय भागीदारी का आव्हान किया जायेगा।
कलशोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा 22 जून को
19 वें कल्याण महाकुंभ के प्रथम दिवस ज्येष्ठ शुक्ला पूर्णिमा 22 जून को कल्याण नगरी में कलशोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो प्रातरू 7 बजे ढ़ाबेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वेदपीठ परिसर में संपन्न होगी। इस शोभायात्रा भव्यतम बनाने के लिए वेदपीठ की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही है जिसके तहत व पुणे के बेंड सहित स्थानीय स्तर पर 11 बेंड, 21 मालवीय ढोल, 300 गाँवो की प्रभात फेरिया, आकर्षक झांकिया, हाथी, घोड़े, ऊंट सहित कई आकर्षण होंगे, वहीं शोभायात्रा पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की जायेगी। इस शोभायात्रा के माध्यम से कल्याणनगरी के राजाधिराज ठाकुर श्री कल्लाजी नगर भ्रमण करते हुए भक्तो को धन्य करेंगे।
प्राकट्योत्सव एवं दिव्य दर्शन 29 जून को
यह विशेष संयोग ही हैं कि 29 जून 2005 के बाद 20 वें स्थापना दिवस पर इस वर्ष भी तिथि और तारीख एक ही हैं। जिस दिन पंचदेवों की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस दिन प्रातरू साढ़े 8 बजे विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति, प्रातः 9 बजे मातृपितृ पूजन, प्रातरू सवा 11 बजे मंदिर पर ध्वजारोहण तथा दोपहर सवा 12 बजे भव्य शंखनाद के साथ ठाकुरजी के दिव्य दर्शन दोपहर 12.32 बजे होंगे। अपने प्रकार के इस भव्य आयोजन की व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं मेवाड़, मालवा, वागड़, मारवाड़ सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से कल्याण भक्तों द्वारा कल्याण महाकुंभ में भागीदारी के लिए वेदपीठ को प्रतिदिन बड़ी संख्या में संदेश प्राप्त हो रहे हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि आध्यात्मिक श्रृंखला के साथ साथ सामजिक परिवेश को दृढ़ता प्रदान करने के लिए मातृ पितृ पूजन का आयोजन वर्तमान परिपेक्ष में वेदपीठ का अनुकरणीय प्रयास है जिसके माध्यम से एकल परिवार के युग में सामूहिक परिवार की अवधारणा को बल मिल सकेगा।
सातों दिन भव्य भजन संध्या एवं कवि सम्मेलन
कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में वेदपीठ परिसर में स्थापित कथा मंडप में ठाकुर श्री की महाआरती के पश्चात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ ही शेष सातो दिन भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसके लिए वेदपीठ को संबंधित कलाकार समूहों की ओर से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
What's Your Reaction?