सर्व हिंदू समाज और राष्ट्रीय महाकाल सेना के तत्वाधान में
चित्तौड़गढ़ । सर्व हिंदू समाज और राष्ट्रीय महाकाल सेना के तत्वाधान में आयोजित भव्य भजन संध्या व वाहन रैली को लेकर तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम को लेकर आवश्यक निमंत्रण पूर्व में भी दिये जा चुके हैं। शनिवार को संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने अंतिम समीक्षा करते हुए तैयारियों को पूर्ण रूप दिया।
जानकारी के अनुसार 2 जून को सायं भरत बाग में भजन संध्या होगी, इससे पूर्व वाहन रैली के साथ ही आमंत्रित अतिथि संतो का प्रवेश होगा। भव्य आयोजन को लेकर सभी गठित कमेटियों को दिशा निर्देश दिये गये है। राष्ट्रीय महाकाल सेना के संस्थापक दिगंबर खुशाल भारती महाराज, स्थानीय संत महंत चन्द्रभारती महाराज सहित देश विदेश के कईं संतों का सानिध्य इस भजन संध्या के माध्यम से नगरवासियों को मिलेगा। श्री सांवलिया सेठ मंडफिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे साथ ही खाटू श्याम चित्तौड़गढ़ नरेश का भव्य दरबार भी होगा।