किसानों को रात देने के लिए अफीम नीति शीघ्र घोषित करें सरकार
Government should announce opium policy soon to give night to farmers
त्यौहारी सीजन में बिजली कटौती आमजन के लिए बड़ा रहा मुसीबतें,
अफीम काश्तकारों को राहत देने के लिए शीघ्र अफीम नीति घोषित करे सरकार: पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत
चितौड़गढ़ : राजस्थान सरकार के पुर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा की विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती से आम जनता से लेकर व्यापारी वर्ग परेशान हो चुके हैं. इन दिनों दीपावली का पर्व चल रहा है. लेकिन त्यौहारों के सीजन में लगातार बिजली कटौती से त्यौहारी रौनक फीकी पड़ने लगी है. बिजली विभाग के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र वासियों के मन में आक्रोश पनप रहा है. विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लचर होने से लोग काफी परेशान हैं त्यौहार के समय में साफ सफाई व्यवस्था में लाईट एवं पानी की व्यवस्था बाधित होती जा रही है जिससे आमजन को निजात दिलाना चाहिए।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की हिन्दू धर्म के मुख्य पावन पर्व दीपावली पर भी बिजली कटौती होना सरकार एवं बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शाता है जिस पर त्वरीत संज्ञान लेना चाहिए गर्मी के दिनो से ही लगातार बिजली आपूर्ति बाधित होती रही है लगता है की बिजली विभाग को जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है. बिजली विभाग पर सरकार के अधिकारी मंत्री का कोई लगाम नहीं है. इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है धनतेरस दीपावली त्यौहार से पहले मेंटेनेंस कार्य कंप्लीट कर बेहतर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए उन्होंने अफीम किसानों को अफीम नीति के इंतजार में हो रही देरी को लेकर चिंता जताते हुए कहा की अफीम बुवाई का उपयुक्त समय निकल जाने से किसानो को औसत उत्पादन देना मुश्किल होगा अफीम किसानो के हितों को देखते हुए शीघ्र अफीम नीति घोषित करना नितांत आवश्यक है।
What's Your Reaction?