पति को न्याय नहीं मिला तो बच्चों सहित आत्महत्या की दी चेतावनी, वीडियों वायरल
चित्तौडगढ राजसमन्द भूमि विकास बैंक में करीब 32 लाख के गबन के आरोप से परेशान एक युवक ने करीब एक स्पताह पहले मौत हो गई, यह मौत स्वभाविक थी या फिर आत्महत्या यह तो जांच का विषय है लेकिन युवक की मौत के करीब छह दिन बाद मृत्यु में पूर्व बनाया गया एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें युवक ने उसकी मृत्यु के लिए दो दर्जन से अधिक लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए उसी दिन अपने जीवन को समाप्त करने की बात कही हैे,

चित्तौडगढ राजसमन्द भूमि विकास बैंक में करीब 32 लाख के गबन के आरोप से परेशान एक युवक ने करीब एक स्पताह पहले मौत हो गई, यह मौत स्वभाविक थी या फिर आत्महत्या यह तो जांच का विषय है लेकिन युवक की मौत के करीब छह दिन बाद मृत्यु में पूर्व बनाया गया एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें युवक ने उसकी मृत्यु के लिए दो दर्जन से अधिक लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए उसी दिन अपने जीवन को समाप्त करने की बात कही हैे, वहीं इसी बीच उसकी पत्नी निर्मला वैष्णव का भी एक वीडियों वायरल हो रहा हे जिसमें कहा गया है कि उसके पति को न्याय नहीं मिला तो वह भी दोनों बच्चों सहित आत्महत्या कर लेगी, मामला चित्तौडगढ जिले के भूपालसागर से जुडा है, यहां पर पिछले कुछ सालों से राजनगर निवासी राकेश वैष्णव अपने परिवार के साथ रहा रहा था, यहां आने से पहले राकेश राजसमन्द भूमि विकास बैंक मेें अपने पिता की जगह पर अनुकम्पा नियुक्ति के तहत 2012 नौकरी कर रहा था, आरोप है कि उसके पति पर 2016 में बैंक में हुए करीब 32 लाख के गबन का आरोप वर्ष 2020 में लगाया गया, जबकि उसके पति ने गबन ही नहीं किया, पीडिता का आरोप है उसके पति ने पूर्व में ही लिखकर दे दिया कि उसे कैशियर का कार्य नहीं आता है, इसके बाद भी जबरन उनसे कैशबुक लिखवाई गई, वहीं जिस राशि के गबन का आरोप लगाया वह रकम भी बैंक की शाखा से मिली, मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति राकेश इसके लिए हर सक्षम अधिकारी एवं राजनेता के पास गुहार लगाई और न्याया मांगा लेकिन ना तो प्रशासन, पुलिस और ना ही एसीबी ने उसकी सुनी, इसके बाद इस मामले को राजसमन्द की तत्कालिन विधायक एवं मंत्री किरण माहेश्वरी ने भी विधानसभा में उठाया और उससके बाद वर्तमान विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने भी इस मामले को उठाया लेकिन फिर भी न्याया नहीं मिला, इसपर उसके पति परिवार को लेकर भूपालसागर आ गए, लेकिन बैंक के संविदा कर्मचारी एवं अधिकारियों ने यहां भी आकर उन्हें धमकियां दी, जिससे 29 सितम्बर 2023 को मेरे पति ने अपनी मृत्यु से तीन घंअे पहले अपने ही मोाबइल में एक वीडियों बनाया जिससे उनकी मौत का जिम्मेदार उन्होंने बैंक के 27 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को ठहराया है, मृतक की पत्नी का कहन है कि उसकी पति की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह भी अपने बच्चों सहित आत्महत्या कर लेगी,
Files
What's Your Reaction?






