नवरत्ना द्वारा गणेश महोत्सव 2023 धूमधाम से मनाया जाएगा
चित्तौडगढ नवरत्ना परिवार के सदस्य एवं भारतीय सद्भभावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार सीए (डॉ) अर्जुन मुंदड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति लगातार तीसरे वर्ष नवरत्ना परिवार द्वारा नवरत्ना विहार कॉलोनी स्थित नवरत्ना रेसीडेंसी स्थल पर गणेश चतुर्थी से 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे जो 19 सितंबर से प्रारम्भ होकर 23 सितंबर 2023 को गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ संपन्न होंगे। कार्यक्रम संयोजिका सपना बसेर , ऋतु चौधरी, सुनीता भिच्चर ने बताया कि इस बार वास्तु, पर्यावरण एवं प्रकृति प्रिय काली मिट्टी से बनी श्री गणेश जी की प्रतिमा लाई गई है जिसे श्रद्धालु महिलाओं द्वारा शृंगार कर तैयार किया जा रहा है ।

चित्तौडगढ नवरत्ना परिवार के सदस्य एवं भारतीय सद्भभावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार सीए (डॉ) अर्जुन मुंदड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति लगातार तीसरे वर्ष नवरत्ना परिवार द्वारा नवरत्ना विहार कॉलोनी स्थित नवरत्ना रेसीडेंसी स्थल पर गणेश चतुर्थी से 5 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे जो 19 सितंबर से प्रारम्भ होकर 23 सितंबर 2023 को गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ संपन्न होंगे। कार्यक्रम संयोजिका सपना बसेर , ऋतु चौधरी, सुनीता भिच्चर ने बताया कि इस बार वास्तु, पर्यावरण एवं प्रकृति प्रिय काली मिट्टी से बनी श्री गणेश जी की प्रतिमा लाई गई है जिसे श्रद्धालु महिलाओं द्वारा शृंगार कर तैयार किया जा रहा है ।
महेश बसेर ,राजेश खंडेलवाल, बेभव मूँदडा ,रमेश व्यास ने बताया कि प्रति दिन अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है जिसमें आस पड़ोस एवं नगर के श्रद्धालु जन भाग लेंगे
मैना मूँदडा ने बताया की गणेश उत्सव को लेकर कॉलोनी एवं नवरत्ना परिवार में काफ़ी उत्साह है व दैनिक रूप से भजन , डांडिया, कीर्तन आरती एवं नृत्य के साथ साथ कलाकारों को भी बुलाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय संत दिग्विजय राम जी भी गणेश महिमा पर एक दिन आशीर्वचन देंगे। कार्यक्रम दैनिक रूप से गणेश जी को प्रातः की आरती , भोग के साथ ही साथ रात्रि में 7.15 बजे से 10.30 बजे तक चलेंगे । विपिन लढ़ा , ललित खंडेलवाल, रौनक बसेर , नरेंद्र गर्ग,मुकेश जेथलिया, अशोक नामधर ,पुष्कर मालू, चंद्रशेखर शर्मा दिनेश मालानी अरविंद सोमानी,सूर्या शर्मा, मदन लाल नामधर, राकेश मंत्री ने सभी से सहभागिता हेतु आहवान किया।
What's Your Reaction?






