पुलिस लाइन महात्मा गांधी स्कूल में हुआ निशुल्क साइकिल वितरण
Free bicycle distribution in Police Line Mahatma Gandhi School
चित्तौडगढ महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पुलिस लाईन चित्तौड़गढ़ में दिनांक 27 फरवरी, 2024 को कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण हेतु समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती देवेन्द्रकंवर पं स.प्रधान एवम विशिष्ट अतिथि रघु शर्मा जिला महामंत्री ,सागर सोनी नगर अध्यक्ष, प्रदीप काबरा नमो एप जिला संयोजक, छोटू सिंह शेखावत पार्षद अनुराधा गालव, पंचायत समिति सदस्य माया भील, देवेंद्र पाल सिंह ,अविनाश शर्मा, हरीराज सिंह, कैलाश दाधीच, रवि शर्मा ,आशीष शर्मा ,सज्जन सिंह आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती पंकज शर्मा , प्रधानाचार्या ने स्वागत उद्बोधन दिया।संचालन श्री आशीष कुमार वैष्णव ने किया।
समारोह में एसडीएमसी सदस्यों सहित गणमान्य नागरिक एवम स्टाफ सदस्य राजेश मीणा, राकेश कतिरिया, विश्वास मिश्र, नीता सोमानी ,शांता सुखवाल, सुनीता रोज, पवित्र बालाचार्य शामिल रहे। अतिथियों ने पुलिस लाइन स्कूल में 6 कमरे नए बनने हेतु आ रही तकनीकी खामियों को अति शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया तथा आश्वस्त किया कि एक महीने के अंदर कमरों का निर्माण शुरू हो जाएगा।
What's Your Reaction?