सर्वपितृ अमावस्या पर निशुल्क श्राद्ध तर्पण, पिंडदान
चित्तौड़गढ़ गायत्री शक्ति पीठ चितौड़गढ़ पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 14 Oct. 2023 शनिवार को प्रातःकाल 8 बजे से होगा, सर्वपितृ अमावस्या पर पितरो के निमित्त श्राद्ध तर्पण का कार्यक्रम गायत्री परिवार द्वार निशुल्क करवाया जाएगा।
चित्तौड़गढ़ गायत्री शक्ति पीठ चितौड़गढ़ पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 14 Oct. 2023 शनिवार को प्रातःकाल 8 बजे से होगा, सर्वपितृ अमावस्या पर पितरो के निमित्त श्राद्ध तर्पण का कार्यक्रम गायत्री परिवार द्वार निशुल्क करवाया जाएगा। परम पूज्य गुरु देव ने कहा है कि पितृ हमारे अदृश्य सहायक है। उन्हें श्रद्धा और सम्मान दे। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपने पितरों की शांति एवं सद्गति हेतु उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेकर पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करें ।
गायत्री शक्ति पीठ चित्तौड़गढ़ मुख्य प्रबंधक रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि पितरों के लिए श्रद्धा से किए गए मुक्ति कर्म को श्राद्ध कहते हैं। तृप्त करने की क्रिया और देवताओं, ऋषियों, पितरों को सुगंधित द्रव्य मिश्रित जल अर्पित करने की क्रिया को पूर्ण कहते हैं। तर्पण करना ही पिंडदान करना है। वेदों के अनुसार इससे पितृ ऋण चुकता है। तर्पण, पिंडदान और धूप देने से आत्मा की तृप्ति होती है।
इस के लिए गायत्री परिवार चित्तौड़गढ़ के मुख्य ट्रस्टी रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया की जो भाई बहिन इस कार्यक्रम मे भाग लेना चाहते है वे 13 Oct. 2023 शुक्रवार शाम तक गायत्री शक्ति पीठ पर आ कर अपना रजिस्ट्रेशन आवश्य करवा लेवे । ताकि आवश्यक व्यवस्था बनाई जा सके, साथ ही उनको भारतीय वेशभूषा में ही आना होगा। पुरुष धोती कुर्ता एवं महिलाएं साड़ी पहनकर भाग ले सकते है।
()
What's Your Reaction?