चार दिवसीय से दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर 12 से
Four-day disabled equipment distribution camp from 12

चार दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर 12 दिसम्बर से श्रीकेसरियाजी जैन धर्मशाला में
विधायक चंद्रभानसिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के सौजन्य से आयोजन
चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से चार दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर 12 से 15 दिसम्बर तक स्टेशन रोड स्थित श्री केसरियाजी जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
शिविर संयोजक रवि विराणी ने बताया कि 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मोत्सव व राजस्थान सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से चार दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर दिनांक 12 से 15 दिसम्बर तक प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक स्टेशन रोड स्थित श्री केसरियाजी जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ में आयोजित होगा।
शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि इस शिविर में पात्र दिव्यांग जिनका अगस्त 2024 में रजिस्टेªशन हो चुका है, उन्हे 12 से 15 दिसम्बर तक जयपुर पैर, कृत्रिम हाथ, कैलीपर, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन, व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, ब्लाईंड स्टीक आदि उपकरणो का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के अजमेर संभाग कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि रजिस्टर्ड दिव्यांगजनो को लाभान्वित करने हेतु विशाल शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें मोके पर ही वर्कशाप लगाकर गोद में लाओ, चलाकर ले जाओ की तर्ज पर हाथो हाथ जयपुर फुट बनाकर लगाए जाएगें, साथ ही अन्य उपकरणो का वितरण भी किया जाएगा।
इस शिविर में संयोजक के रूप में ओमप्रकाश शर्मा, भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, दिनेश शर्मा, रोहिताश्व जाट, रतन डांगी व पवन आचार्य को नियुक्त करते हुए विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ के समस्त जनप्रतिनिधियो व कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनो का सहयोग करने की जिम्मेदारियां प्रदान की गई है।
What's Your Reaction?






