छात्रावास भवन निर्माण शिलान्यास
चित्तौडगढ अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिए बनने वाले भवन का शिलान्यास राज्यमंत्री के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ आयोजन रब्बानी खान ने किया।

चित्तौडगढ सरकार द्वारा स्वीकृत छात्रावास भवन निर्माण शिलान्यास समारोह: अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिए बनने वाले भवन का शिलान्यास राज्यमंत्री के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ आयोजन रब्बानी खान ने किया।
छात्रावास में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का भवन 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनेगा। छात्रावास में 17 कमरे होंगे जिनमें 50 बच्चे रह सकते हैं जिसके लिए नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा गांधीनगर में 18000 वर्ग फिट भूमि का आवंटन किया गया है।
अल्पसंख्यक समाज और उनके विकास के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है प्रदेश की गहलोत सरकार । इसलिए जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालकों के लिए छात्रावास बनवाए रहे हैं। ये बात राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन निर्माण शिलान्यास समारोह में कही। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कांग्रेस सरकार ने अहम कदम उठाए है। ऐसे कई कार्यक्रम शुरू किए हैं जिनसे समाज में इनकी भागीदारी सुनिश्चित होने लगी है अल्प संख्यक समुदाय को शिक्षा में अग्रणी रहना चाइए।
विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के समग्र विकास की नीतियां बनाकर क्रियान्वयन किया है। इसलिए अल्पसंख्यकों के सर्वागींण विकास के लिए उनको अपने अधिकारों को समझना होगा अल्पसंख्यक समाज को सरकारी योजनाओं के प्रति गंभीर होना होगा मुस्लिम समुदाय कभी ईमान नहीं बेचते है अपना जमीर जिंदा रखे हुए है इससे पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन का शिलान्यास किया। जिसमें अल्प संख्यक समुदाय के छिपा समाज, लोहार समाज, नीलगर समाज, मंसूरी समाज अब्बासी समाज, पठान समाज, पठान समाज, भिस्ती समाज, मुल्तानी लोहार समाज, नियारगर समाज, मेवाती समाज, शोरगर समाज, बोदियाना सदर, सावा सदर, गणेशपुरा, घटियावली अंजुमन कमेटी, गंगरार अंजुमन कमेटी अल्पसंख्यक समाज के बालकों के लिए छात्रावास स्वीकृत करवाने पर साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया आयोजन रब्बानी खान ने किया।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया शहर अध्यक्ष अनिल सोनी शहर सेट्रल जोन अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल स्थानीय पार्षद रामगोपाल लोहार के आतिथ्य में होने वाले इस शिलान्यास समारोह में पूर्व शहर काजी अब्दुल मुस्तफा अशरफी मुदस्सिर पठान अब्दुल रशीद सलीम अशरफी बरकाती अल्प संख्यक जिला अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन पार्षद यूसुफ भैया आरिफ अली रब्बानी खान मंचासीन रहे इस्माइल मंसूरी ने स्वागत उद्बोधन दिया कार्यक्रम में हाजी अब्दुल गनी शेख फिरोज खान शाहिद हुसैन लोहार जिलानी खान शब्बीर अली वसीम खान अता अशरफी मोहम्मद इब्राहिम छिपा खुसरु कमाल मोहम्मद खलील मंसूरी इकबाल अब्बासी मोहम्मद सत्तार लोहार अशफाक खान पठान मुनीर शोरगर अनवर हुसैन मेवाती जुल्फकार मुल्तानी रफीक शेख मुबारिक खान रोशन अली अनवर हुसैन लियाकत हुसैन मंसूरी अकरम हुसैन शाकिर हुसैन शहादत हुसैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे अरशद मिर्जा संचालन किया।
What's Your Reaction?






