सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा के प्रदेश कार्यशाला में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद जोशी भी हुए शामिल
Former state president MP Joshi also participated in BJP's state workshop regarding membership campaign
सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की प्रदेश कार्यशाला
सांसद जोशी ने प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का स्वागत किया
चित्त्तौड़गढ़ भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सीएम भजनलाल शर्मा, निवर्तमान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बेरवा आदि ने संबोधित किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि प्रदेश कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे और सदस्य बनाएंगे। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी से जुड़ने को हर कोई तत्पर है। एक सितंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता सदस्य बनकर करेंगे। कार्यशाला में प्रत्येक बुथ पर 200 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया। कार्सयशाला में सदस्य बनाने, उनका सत्यापन करने व सदस्यता अभियान की रचना एवं अधिक से अधिक लोगों को भाजपा का सदस्य बनाने की रूपरेखा पर चर्चा की गई। मिस्ड काल के अलावा क्यू आर कोड को स्कैन करके भी पार्टी की सदस्यता ली जा सकती है साथ ही नमो एप और पार्टी की वेबसाइट पर भी सदस्यता लेने की सुविधा उपलब्ध है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि कार्यशाला से पूर्व निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ एअरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल का प्रथम बार जयपुर आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यशाला में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, चितौड़गढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट, जिला प्रमुख भुपेंद्र सिंह, जिला महामंत्री देवी सिंह राणावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वीणा दशोरा, आई एम सेठिया आदि उपस्थित रहे। प्रदेश कार्यशाला संपन्न होने के पश्चात अभियान को लेकर जिले में भी कार्यशाला आयोजित की जायेगी। अभियान को लेकर जिले में संयोजक एवं चार सह संयोजक जिसमें एक महिला सदस्य अनिवार्य है साथ ही मंडल संयोजक एवं सह संयोजक भी मनोनीत किए जायेंगे। मंडल स्तर पर भी सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
What's Your Reaction?