पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मेघवाल भाजपा से निलंबित, बोले. राजे खेमे को खत्म करने की साजिश
जयपुर जैसे-जैसे राजस्थान विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे कांग्रेस एवं भाजपा में सियासी घटनाक्रम भी बदल रहा है; इसी घटनाक्रम के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता, शाहपुरा से विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को भाजपा से निलंबित कर दिया है इसे इस बात से जोडकर देखा जास रहा है कि मेघवाल ने हाल ही में केन्द्रीय मंऋी अुर्जन मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे; इसके बाद पार्टी ने यह निर्णय किया; पार्टी के इस निर्णय के बाद मेघवाल ने खुलकर कहा कि यह भाजपा के नेताओं की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे खेमे को खत्म करने की साजिश है; इसके बाद भाजपा में नया बवाल खडा हो गया है।

जयपुर जैसे-जैसे राजस्थान विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे कांग्रेस एवं भाजपा में सियासी घटनाक्रम भी बदल रहा है; इसी घटनाक्रम के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता, शाहपुरा से विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को भाजपा से निलंबित कर दिया है इसे इस बात से जोडकर देखा जास रहा है कि मेघवाल ने हाल ही में केन्द्रीय मंऋी अुर्जन मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे; इसके बाद पार्टी ने यह निर्णय किया; पार्टी के इस निर्णय के बाद मेघवाल ने खुलकर कहा कि यह भाजपा के नेताओं की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे खेमे को खत्म करने की साजिश है; इसके बाद भाजपा में नया बवाल खडा हो गया है।
बीजेपी की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया कि विधायक कैलाश मेघवाल को अनुशासन हीनता के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है। आगे की कार्यवाही के लिए इस मामले को बीजेपी की प्रदेश अनुशासन समिति को सौंपा गया है।
कैलाश मेघवाल ने मोदी को चिट्ठी भेजी है
पार्टी से निलंबित होने के बाद कैलाश मेघवाल ने प्रेसकॉन्फ्रेंस की और पार्टी द्वारा दिए गए नोटिस के जवाब को सार्वजनिक किया । मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे के खेमे को खत्म करने की साजिश रची जा रही हैए मुझे वसुंधरा राजे के खेमे का माना जाता है। वसुंधरा राजे क्या निर्णय लेंगीए यह तो नहीं पताए लेकिन मैं चुनाव लुडूंगा और बीजेपी के उम्मीदवार को हजारों वोटों से हराकर दिखाउंगा ।
अर्जुन मेघवाल पर लगाए गए आरोपों को लेकर कैलाश मेघवाल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक लंबी.चौड़ी चिट्ठी लिखकर भेजी है।
अर्जुन ने चुनाव आयोग को झूठा शपथपत्र दिया
कैलाश मेघवाल ने कहा. अर्जुन मेघवाल भ्रष्ट अफसर रहे हैं। उद्योग सेवा से लेकर कलक्टर रहने तक अर्जुन मेघवाल ने कई भ्रष्टाचार किए । उन्होंने चूरू में कलक्टर रहते हुए शहीद सैनिक की वीरांगना के कोटे की जमीन हाउसिंग बोर्ड से गलत लोगों को आवंटित की थी । इसकी शिकायत हुई और एसीबी ने मामला दर्ज किया । दो बार जांच हुई। दबाव में एफआर पेश की। सेशन कोर्ट जज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि इस केस में दबाव बनाया जा रहा है।
मेघवाल ने कहा. अर्जुन मेघवाल ने चुनाव आयोग को झूठा एफिडेविट दिया था । चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के केस की जानकारी नहीं दी। चुनावी एफिडेविट में गलत जानकारी देना कानूनी अपराध है। इनके खिलाफ केस चल सकता है और उनका मंत्री पद व सांसदी जा सकती है। मैंने पीएम मोदी को भी अर्जुन मेघवाल को हटाने के लिए चिट्ठी लिखी है। मैंने ये सारी बातें प्रधानमंत्री को लिख कर दी हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री जी इस पर एक्शन लेंगे ।
राजस्थान भाजपा की स्थिति ठीक नहीं
आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति को लेकर कैलाश मेघवाल ने कहा कि राजस्थान भाजपा का स्वास्थ्य ठीक नहीं हैए इसलिए देश के सारे नेताओं को यहां लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर जेपी नड्डा और बड़े.बड़े मंत्रियों को यहां पर उतरा जा रहा है। अगर हालत ठीक होते तो हिंदुस्तान की पूरी सरकार राजस्थान में क्यों उतर रही है।
What's Your Reaction?






