रोड शो किया, देश हित में मतदान करने और भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की
सीपी जोशी 2 अप्रैल को करेंगे नामांकन, सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ होंगे शामिल।
चित्तौड़गढ़ । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी मंगलवार 2 अप्रैल को अपना नामांकन भरेंगे। प्रातः 9ः15 बजे इनाणी सेंटर, चित्तौडगढ़ में आयोजित नामांकन सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड सहित भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजनता शामिल होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज बेंगू विधानसभा क्षेत्र में मण्डेसरा, लुहारिया, कुशलगढ़, राजपुरा (सबरी आश्रम), बस्सी (जावदा मेन रोड़ चौराहा), जावदा, टोलु का लुहारिया, बलकुण्डी, देवपुरा, जवाहर नगर, बरखेडा (देवनारायण मंदिर), एकलिंगपुरा, खातीखेडा, धावद, जालखेडा, बडोदिया, रेनखेडा, झरझनी, चारभुजा (झालर बावड़ी), रावतभाटा, बाडोलिया, भैसरोडगढ़, श्रीपुरा, धांगडमऊ, बोराव, गोपालपुरा, तम्बोलिया, मेघनिवास आदि स्थानों पर जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं और आमजन ने उनका जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क में उमड़ी भीड ने जोश के साथ भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, फिर एक बार मोदी सरकार, चार जून 400 पार के नारे लगाए। सीपी जोशी को जनता का प्रेम और आशीर्वाद मिला। इस दौरान सीपी जोशी ने रोड शो भी किया और देश हित में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिले प्रेम, स्नेह और विकास कार्यों के कारण भाजपा ने मुझ पर भरोसा जताते हुए लगातार तीसरी बार जनसेवा का अवसर प्रदान किया है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार। सीपी जोशी ने आमजन से नामांकन सभा में पहुंचकर प्रेम और आशीर्वाद देने का आग्रह किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हमारे वोट की ताकत से देश वर्तमान में मजबूत हुआ है, अब सुनहरा भविष्य भी लिखा जाएगा। 2014 में जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की मजबूत सरकार चुनी, जिसने मात्र दस सालों में ही देश की दशा और दिशा बदल दी। मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में देश की मजबूती और विकास के लिए काम किया है। देश में रेलवे, हाईवे, एयरपोर्ट से लेकर ग्रामीण व शहरी विकास तक हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को परिवार मानकर गरीब कल्याण से लेकर किसान सम्मान, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के उत्थान के लिए काम किया। मां भारती के वैभव को बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने जीवन का क्षण-क्षण लगा दिया। भाजपा की मोदी सरकार ने जो कहा वो किया, इसी का परिणाम है कि भारत दुनिया में नई शक्ति के रूप में उभर कर आया है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए इस बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनानी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार में पिछले दस सालों के दौरान हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है। चित्तौडगढ़ लोकसभा को रेलवे के क्षेत्र में नवीन रेलवे लाइन, अमान परिवर्तन, दोहरीकरण, विद्युतिकरण, रेलवे स्टेशन का विकास, कंटेनर डिपो, कार्गाे टर्मिनल, स्टेशन पर यात्री सुविधा का विस्तार के साथ ही वंदेभारत, हमसफ़र, महामना, डेमू, मेमू, विस्टाडोम जैसी ट्रेनो की भी सौगात मिली। सड़क परिवहन व राजमार्ग के क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ में किशनगढ़ से अहमदाबाद सिक्सलेन रोड़, केन्द्रीय सड़क निधि की 13 सड़कों की स्वीकृति। मंगलवाड़ बाईपास, प्रतापगढ बाईपास, देबारीकाया बाईपास, चित्तौडगढ रिंग रोड स्वीकृत हुई। हवाई क्षेत्र में उडानों की संख्या में बढोतरी हुई, नये टर्मिनल एवं एयरोब्रिज का कार्य प्रगतिरत है, उदयपुर एयरपोर्ट पर लगभग 1500 करोड़ के कार्य किये गए और प्रगति पर है। कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के नियमों को शिथिल कर 33 प्रतिशत खराबे पर मुआवजा प्रदान किया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को पहली बार रिकार्ड राहत राशि मिली, कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना की गयी। किसानों को अफीम के लाईसेंस या तो अटल जी की सरकार में मिले या फिर मोदी सरकार में मिले। 2014 में मात्र 18 हजार लाईसेंस थे और आज की तारीख में एक लाख पांच हजार अफीम के लाईसेंस है। शिक्षा के क्षेत्र में यहां पर केन्द्रीय विद्यालय का नवीन भवन, प्रतापगढ़ में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना, छोटीसादड़ी में नवोदय विद्यालय की स्थापना, पीएम श्री स्कूल, समसा, रमसा, सर्वशिक्षा अभियान के माध्यम से पहली बार रिकार्ड आधारभूत सुविधाओं का सृजन किया गया। स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालयों का निर्माण भी भाजपा की सरकार के द्वारा किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल बिल्डींग, ब्लड सेपरेशन मशीन, मदर मिल्क बैंक, आक्सीजन जनरेटर प्लांट से लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सब सेंटर, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हैल्थ वैलनेस सेंटर की आधारभूत सुविधाओं का सृजन किया गया। प्रतापगढ़ जिले में 2 एकलव्य मॉडल आवासिय विद्यालयों का निर्माण किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विभिन्न फेजों में संसदीय क्षेत्र में रिकार्ड सड़कों का निर्माण किया गया जिससे क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के आयाम स्थापित हुये। जल शक्ति के क्षेत्र में पहली बार मोदी सरकार में अलग से जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया गया तथा प्रत्येक घर तक जल पंहुचे इसके लिये योजनाओं पर कार्य किया गया, संसदीय क्षेत्र में जाखम, चम्बल से पानी के लिये योजनाएंे बनी, देवास 3 व 4 फेज जिससे बनास एवं बेडच नही हमेशा चार्ज रहेगी, बागोलिया के लिये भी राशि की स्वीकृति जारी कर दी गयी हैं। सिंचाई के लिये भी विभिन्न बांधों पर योजनाओं का क्रियान्यवयन किया गया, नहरों का सुदृढिकरण किया गया। शहरी विकास के क्षेत्र में शहरों के विकास के लिये अमृत योजना में सिवरेज प्लांट से समेत पेजयल के लिये सृदृढ व्यवस्था की गयी। संस्कृति व पर्यटन के क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ दूर्ग पर रिंग रोड़ समेत अनेकों विकास कार्य करवाये गये, स्वदेश दर्शन योजना के तहत दूर्ग को हेरिटेज सर्किट में शामिल किया गया इसके साथ ही पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण समेत अनकों सुधार एवं पुनरूद्धार के कार्य किये गये। श्री सांवलियाजी मन्दिर में भी पहली बार 18 करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य व वाटर लेजर शो का कार्य किया गया। ऊर्जा के क्षेत्र में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत पहली बार संसदीय क्षेत्र से समस्त ग्रामों को विघुतिकृत किया गया, सभी गावांे में बिजली पंहुची, इसके साथ ही कृषि एवं घरेलु बिजली सुचारू रूप से पंहुचे इसके लिये जीएसएस की स्थापना की गयी। भाजपा की डबल इंजन सरकार में अब विकास भी दुगनी गति से होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा की रीति, नीति और नीयत के चलते जनता का अभूतपूर्व सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। लोगों के उत्साह को देखकर पूरा विश्वास है कि प्रदेश की सभी सीटों पर रिकॉर्ड मतों से कमल खिलेगा। अब तो जनता भी कह रही है फिर एक बार मोदी सरकार, चार जून 400 पार।
जन संपर्क के दौरान स्थानीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़, जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ रहे।