सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी पर उमडा सैलाब
चित्तौडगढ के सांवलियाजी में तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी का मेला पूरे परवान पर रहा पहले दिन विवार दोपहर में भगवान श्री सांवलिया सेठ एवं बाल गोपाल की पूजा अर्चना कर अभ्यास शोभायात्रा आरंभ हुई। इसी के साथ तीन दिवसीय जलझुलनी एकादशी मेले का शुभारंभ हुआ। दोपहर में मंदिर परिसर में सांवलियाजी वैदिक विद्यालय के आचार्य एवं बटुकों द्वारा गणपति वंदना व मंत्रोच्चार के मध्य शंखनाद करते हुए विशाल मेले का शुभारंभ किया गया। वही कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ वही सोमवार को रथयाऋा निकाली गई
1. मेले पर किया विशेष श्रंगार
जलझुलनी मेले पर कृष्णधाम में सांवलियाजी की विशेष झांकी सजाई गई, जिसमें पुजारी अमित एवं विशाल वैष्णव ने भगवान सांवलियाजी को गंगाजल से स्नान करवा कर पारम्परिक से हटकर नये अन्दाज में भगवान को श्रंगार कराया । गले में मोतीयों की माला तथा भाल पर केसर चंदन का विशेष तिलक लगाया। सुगंधित द्रव्य अर्पित किये गये तथा गृर्भगृह के अन्दर व द्वार पर पुष्प गुच्छों व गुब्बारों से सज्जा की गई व फूलों की बंदनवार सजाई गई।
What's Your Reaction?