मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पहला गुणवत्ता अवधारणा पर एक दिवसीय अध्याय सम्मेलन 30 को
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में शनिवार को क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया दिल्ली चैप्टर के सहयोग से गुणवत्ता अवधारणाओं पर 13 वां अध्याय सम्मेलन-2023 आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन की थीम ‘बेहतर भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण अवधारणाओं का पोषण’ है। इसमें भारत के लगभग 30 संगठनों के 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस सम्मेलन में विनिर्माण उद्योगों, बैंकों, अस्पतालों और आईटी आदि उद्योगों की गुणवत्ता अवधारणा टीमों द्वारा केस अध्ययन प्रस्तुत किए जाएंगे, जो अपनी सफलता की कहानियों और अनुभवों को सांझा करेंगे। इस मौके पर कंपनियों के प्रतिभागियों द्वारा पोस्टर, स्लोगन और निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में शनिवार को क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया दिल्ली चैप्टर के सहयोग से गुणवत्ता अवधारणाओं पर 13 वां अध्याय सम्मेलन-2023 आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन की थीम ‘बेहतर भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण अवधारणाओं का पोषण’ है। इसमें भारत के लगभग 30 संगठनों के 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस सम्मेलन में विनिर्माण उद्योगों, बैंकों, अस्पतालों और आईटी आदि उद्योगों की गुणवत्ता अवधारणा टीमों द्वारा केस अध्ययन प्रस्तुत किए जाएंगे, जो अपनी सफलता की कहानियों और अनुभवों को सांझा करेंगे। इस मौके पर कंपनियों के प्रतिभागियों द्वारा पोस्टर, स्लोगन और निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट सेल के निदेशक हरीश गुरनानी ने बताया कि चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा जिले समेत आस-पास के क्षेत्रों में यह पहला गुणवत्ता संकल्पना सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में वेदांता ग्रुप, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हीरो ग्रुप, टाटा पावर, लुमैक्स, मेनकाइंड फार्मा, एक्साइड बैटरी, एनटीपीसी, अशोक लीलैंड, चंबल फर्टिलाइजर्स आदि संस्थाओं के काफी संख्या में प्रतिभागी भाग लेंगे। यह सम्मेलन प्रतिभागियों को अपने अनुभव और गुणवत्ता को सुनिश्चित करने वाली बेस्ट प्रैक्टिस को साझा करने और आदान-प्रदान करने का मंच देता है। साथ ही उद्योगकर्मियों को उनके समूह की गतिविधियों और निरंतर सुधार के मामले में केस स्टडी के साथ उनके द्वारा उठाए गए कदमों को साझा करने का मौका देता है। इस सम्मेलन से मौजूदा गुणवत्ता अवधारणा पर काम करने वाली संस्थाओं के साथ-साथ टीम के सदस्य और गुणवत्ता अवधारणा शुरू करने के इच्छुक प्रतिष्ठानों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा ऐसे संगठन जो बदलते वैश्विक परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाने का प्रयास कर रहे है और विश्वस्तरीय गुणवत्ता का लक्ष्य रखते है, उनको लाभ पहुंचेगा।
मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन एक दूसरे से सीखने, प्रतिस्पर्धा, टीम भावना और निरंतर सुधार व रचनात्मक विचारों के आदान-प्रदान के लिए अच्छा मंच प्रदान करते है। कार्यक्रम में मेवाड़ एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमेन गोविंद लाल गदिया और सदस्यों में आर. के. गदिया और अर्पित माहेश्वरी समेत मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आलोक कुमार मिश्रा और प्रति कुलपति आनंदवर्द्धन शुक्ल आदि उपस्थित रहेंगे।
What's Your Reaction?