श्री जैन दिवाकर संगठन समिति की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक
First meeting of the newly formed executive of Shri Jain Diwakar Organization Committee
श्री जैन दिवाकर संगठन समिति की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रविवार प्रातः खातर महल चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुई। समिति अध्यक्ष राजेश सेठिया की अध्यक्षता और संरक्षक अनिल नाहर,बसंतीलाल मेहता,अशोक छाजेड़, के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न बैठक के प्रारंभ में नवकार महामंत्र और दिवाकर चालीसा पाठ की स्तुति की गई। बैठक का संचालन मंत्री सुधीर जैन ने किया।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों के संबंध में दस बिंदुओं का प्रस्ताव रखा गया जिन पर कार्यकारिणी पदाधिकारियों और सदस्यों ने रचनात्मक सुझाव देते हुए संगठन को और मजबूती प्रदान करने का विश्वास दिलाया। बैठक में आगामी दिनों में गुरु दर्शन यात्रा,प्रति माह की तेरस पर हो रहे नवकार मंत्र और दिवाकर चालीसा पाठ में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने ,समिति कार्यकारिणी के निर्धारित ड्रेस कोड ,दिवाकर परिवार के सदस्यों के मांगलिक कार्यक्रमों में जमीकंद, लहसुन- प्याज का निषेध रखने और स्नेहभोज में 25 आइटम रखने वाले सदस्यों को सम्मानित करने ,"उतना ही लें थाली में,व्यर्थ न जाए नाली में"का व्यापक प्रचार प्रसार करने,सदस्यता अभियान को गति देने के लिए क्षेत्रवार संयोजकों और सहसंयोजकों की नियुक्ति,अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अल्प संख्यक और ई डब्लू एस प्रमाणपत्र बनवाने हेतु शिविर के आयोजन,मेडिकल एवम त्वरित आवश्यकताओं के लिए एक टास्क फोर्स के गठन और नेत्रदान ,रक्तदान , अंगदान,देहदान जैसे सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता हेतु संकल्प व्यक्त किया गया। बैठक में सुरेश मेहता,अजीत नाहर,सुनील सिप्पाणी,राकेश पटवारी,विजय मालू,नवीन पटवारी,विनय मारू,सुरेश सिंघवी, राकेश सेठिया,आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में कोषाध्यक्ष अनिल पटवारी,देवीसिंह धाकड़,अभय नाहर,सुशील चिप्पड़,जसवंत चोपड़ा,अरविंद सुराणा,महावीर कांठेड़,मोतीलाल मेहता, शुभम तरावत,अभिषेक भड़कत्या,मनोहर लाल गोखरू उपस्थित रहे
What's Your Reaction?