चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर द्वारा किसान दिवस का आयोजन
Farmer's Day organized by Chanderiya Lead Zinc Smelter
चित्तौडगढ किसान दिवस के अवसर पर जय चित्तोड़ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी एवं चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के आस पास के क्षेत्र के किसानों द्वारा किसान दिवस का आयोजन किया गया। जय चित्तोड़ फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी की शुरूआत हिंदुस्तान जिंक द्वारा बायफ के सहयोग से संचालित समाधान परियोजना के तहत् की गयी है जिनके द्वारा लगातार दूसरे वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 16 गाँवो के 70 से अधिक किसानो ने भाग लिया। कार्यक्रम में उप निदेशक उद्यान विभाग डॉ. शंकर लाल जाट, इफ्को के मुकेश आमेटा, सहायक निदेशक कृषि ज्योति प्रकाश सिरोया, सहायक कृषि अधिकारी सरोज काला, कृषि पर्यवेक्षक राजकुमार शर्मा, इरफान शाह एवं हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर उपप्रमुख डॉ विशाल अग्रवाल उपस्थित थे।
डॉ. शंकर लाल जाट ने किसानो को जैविक खेती के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसे अपनाने का आव्हान किया वहीँ उद्यान विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओ पोलीहाउस, ड्रिप, फार्म पोंड के बारे में जानकारी दी। कृषि विभाग से ज्योति प्रकाश सिरोया ने कृषि विभाग की विभिन योजनाओं वर्मीकम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट पाईप लाइन, इफ्को के मुकेश आमेटा ने उर्वरक की नई तकनीक नैनो यूरिया, नैनो डी ऐ पी के लाभ व इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया। नरेश कुमार ने पूर्व प्रधान मंत्री चैधरी चरण सिंह की याद में प्रति वर्ष मनाये जाने वाले इस आयोजन की महत्वता व इसके बारे में बताया, कम्पनी में अब तक 1280 शेयर होल्डर जुड़ चुके हैं एवं आगामी वर्षो में इसकी संख्या हजारो तक पहुँचाने का लक्ष्य है इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी के विजेता पांच किसानो को पारितोषिक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बायफ एवं सीएसआर टीम ने सक्रिय सहयोग दिया। आयोजनकर्ताओं ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?