शरीर का महत्वपूर्ण अंग नेत्र समय-समय पर हो इसकी जांच
Eyes, an important part of the body, should be checked from time to time
पूर्व राज्यमंत्री ने किया ग्राम पंचायत महाराज की नेतावल में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन
चित्तौड़गढ़ अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान, उदयपुर द्वारा अलख जिला अन्धता नियंत्रण समिति, उदयपुर की स्वीकृति से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित हुआ जिसका शिविर का पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा की शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग नेत्र है और समय-समय पर इनकी जांच जरूर कराना चाहिए। भाग दौड़ भरी जिंदगी में गांव के लोग नेत्र जांच नहीं करवा पाते हैं जिससे की धीरे-धीरे नेत्र संबंधित कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। पिछले 12 वर्षो से राजदीप सिंह राणावत के सहयोग से नेत्र शिविर का आयोजन जा रहा है ऐसे आयोजन होने से गांव के लोगों को इलाज कराने में काफी सहयोग होती है।
अलख नयन आई हॉस्पिटल के डॉक्टर सावन कुमार गौड़ ने बताया की जो ग्राम पंचायत महाराज की नेतावल में अलख नयन आई हॉस्पिटल द्वारा आंखों का नि:शुल्क शिविर आयोजित हुआ, शिविर में 150 मरीजों की जांच की गई 30 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया जिन्हे उदयपुर ले जाया गया जिनका आपरेशन कर निशुल्क लेंस पर्त्यारोपण किया जायेगा, इस चिकित्सा शिविर में निःशुल्क आँखों की जाँच, BP, शुगर की जाँच, चयनित ऑपरेशन रोगियों का उदयपुर' अलख नयन मन्दिर' में ईलाज, निःशुल्क चश्में के नम्बर की जाँच एवं चश्मा खरीदने की सुविधा, जरूरतमंद रोगियों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन, चश्मे, दवाईयां, लैंस, भोजन व आवास व आने जाने की सुविधा, प्रशिक्षित नेत्र विशेषज्ञ सहायक द्वारा आँखों की जाँच व इलाज, नई तकनीक द्वारा मोतियाबिन्द का ऑपरेशन छोटे चीरे (फंको) तकनीक से इलाज किया जाएगा।
महाराज की नेतावल के सरपंच प्रतिनिधि राजदीप सिंह राणावत ने बताया की पिछले 12 वर्षो ग्राम पंचायत में से नेत्र चिकित्सा निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर के दौरान भेरु कुम्हार सुरेश जाट आदि ने सेवाये प्रदान क
What's Your Reaction?