क्षेत्र को स्वस्थ, स्वच्छ और विकसित बनाने की दिशा में सभी को साथ मिलकर करना होगा काम - सीपी जोशी
चित्तौडगढ़ । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी आज विभिन्न कार्यक्रमों में संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ दौरे पर रहे। यहां उन्होंने पंचायत समिति चित्तौडगढ़ में राजीविका, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की मीटिंग ली, स्वयं सहायता समूह सखी सम्मान समारोह ’शक्ति वंदन’ को संबोधित एवं नारी शक्ति को सम्मानित किया और जिला कार्यालय में नमो एप कार्यशाला को सम्बोधित किया तथा भाजपा परिवार में सम्मिलित नए सदस्यों का स्वागत किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी का चित्तौडगढ़ दौरा
पंचायत समिति चित्तौडगढ़ में बैठक ली, शक्ति वंदन कार्यक्रम और नमो एप कार्यशाला को सम्बोधित किया।
मोदी सरकार ने महिलाओं की मजबूती और उन्नति के लिए किए अनेक काम - सीपी जोशी
चित्तौडगढ़ । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी आज विभिन्न कार्यक्रमों में संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ दौरे पर रहे। यहां उन्होंने पंचायत समिति चित्तौडगढ़ में राजीविका, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की मीटिंग ली, स्वयं सहायता समूह सखी सम्मान समारोह ’शक्ति वंदन’ को संबोधित एवं नारी शक्ति को सम्मानित किया और जिला कार्यालय में नमो एप कार्यशाला को सम्बोधित किया तथा भाजपा परिवार में सम्मिलित नए सदस्यों का स्वागत किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पंचायत समिति चित्तौडगढ़ में मीटिंग के दौरान कहा कि कोई भी रजनैतिक दल अकेले सेवा और विकास के काम नहीं कर सकता। समाज और सामाजिक संगठनों के सहयोग की आवश्यकता होती है। क्षेत्र को स्वस्थ, स्वच्छ और विकसित बनाने की दिशा में सभी को साथ मिलकर काम करना होगा। ’’शक्ति वंदन’’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दस सालों में महिलाओं की मजबूती और उन्नति के लिए अनेक काम किए है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू होने के बाद महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा, देश में एक करोड़ लखपति दीदी बन गई और इस बजट में दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लिया है। मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए जनधन में खाते खोले, आवास योजना में मकान दिए, उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन दिए, घर-घर शौचालय बनाए। महिलाओं को केन्द्र सरकार की लखपति दीदी योजना में राजीविका के माध्यम से रोजगार के अवसर मिल रहे है। नमो ड्रोन दीदी योजना में महिलाओं को ड्रोन उडाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे ड्रोन का इस्तेमाल करके अलग-अलग कृषि कार्यों के लिए प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त कर रही है। साथ ही सुकन्या समृद्धि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना सहित अनेक योजनाओं से महिलाओं का उत्थान और आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है। सीपी जोशी ने कार्यक्रम में सहायता समूह की सखियों को भी सम्मानित किया।
सीपी जोशी ने जिला भाजपा कार्यालय में नए सदस्यों का भाजपा परिवार में स्वागत और नमो एप कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा विकसित भारत का एंबेसडर बनकर देश के विकास में भागीदार बन रहा है, सभी को मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर गरीब कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्त्वि, नेतृत्व और केन्द्र सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों से प्रभावित होकर दूसरे राजनैतिक दलों के नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहें है।
कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, लोकसभा संयोजक रणजीत सिंह भाटी, जिला प्रधान देवेंद्र कंवर, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पिंकी मांडावत सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?