ग्रीष्म ऋतु में सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो - जिला प्रमुख
चित्तौडगढ़, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला परिषद् सभागार में आयोजित की गई। बैठक में ग्रीष्म ऋतु के दौरान आने वाली पेयजल समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला प्रमुख ने ग्रीष्म ऋतु में आने वाली संभावित पेयजल समस्या के निदान के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए। इसके साथ ही ऊर्जा विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों को सदन में प्राथमिकता से लिया गया एवं इसके निराकरण पर कई कार्यो पर सहमति भी बनी ।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित
जनप्रतिनिधियों ने उठाए जनहित से जुड़े मुद्दे
चित्तौडगढ़, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला परिषद् सभागार में आयोजित की गई। बैठक में ग्रीष्म ऋतु के दौरान आने वाली पेयजल समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला प्रमुख ने ग्रीष्म ऋतु में आने वाली संभावित पेयजल समस्या के निदान के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए। इसके साथ ही ऊर्जा विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों को सदन में प्राथमिकता से लिया गया एवं इसके निराकरण पर कई कार्यो पर सहमति भी बनी ।
बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन, जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के वर्ष 2024-25 के बजट का अनुमोदन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में बेगू विधायक डॉ सुरेश धाकड़ कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित जनप्रतिनिधियों ने जनहित के मुद्दे उठाए और उनके समाधान पर चर्चा की। उन्होंने एक-एक कर अधिकारियों से उनसे संबंधित विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति की प्रगति जानी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल और विद्युत की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण किसानों को होने वाली समस्याओं को दूर करने, ग्रामीण सड़कों सहित निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के बारे में जानकारी दी, जिस पर जनप्रतिनिधियों ने इसका प्रचार प्रसार कर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, जिले के प्रधान, पंचायत समिति सदस्य सहित जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?