बजट में युवा, किसान, महिला, मजदूर और व्यापारी सहित समाज के हर वर्ग का रखा ध्यान, मिली अनेक सौगातें
Every section of the society including youth, farmers, women, laborers and businessmen were taken care of in the budget, many numbers were found
बजट में युवा, किसान, महिला, मजदूर और व्यापारी सहित समाज के हर वर्ग का रखा ध्यान, मिली अनेक सौगातें - सीपी जोशी
जयपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत पूर्ण बजट को विकसित भारत के ध्येय को बढ़ाने वाला ऐतिहासिक बजट बताया जिसमे किसान, युवा, गरीब, महिला सहित समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र को समाहित किया गया है। बजट में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बने इसकी झलक साफ दिखाई देती है। उन्होंने दमदार और शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में विकसित भारत की आधारशीला रखी गई थी। बजट में जैविक खेती को बढ़ावा और किसानों को अधिक सुविधा मिले, एमएसएमई सेक्टर से लेकर कौशल विकास तक पांच साल में चार करोड़ से ज्यादा युवाओं को रोजागार देने, तीन करोड़ महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाओं का प्रावधान बजट में किया है। इसके अलावा सड़क, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, शिक्षा, पीएम सूर्य घर योजना, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, सहित हर क्षेत्र पर फोकस किया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा यह बजट देश और प्रदेश की प्रगति के लिए हितकारी रहेगा। राजस्थान में जोधपुर, पाली, मारवाड़ इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट को मंजूरी देने की घोषणा, दलहन और तिलहन के लिए नए मिशन की घोषणा व इनके उत्पादन, भंडारण व मार्केटिंग के लिए विशेष प्रयास करने से प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा, बजट से प्रदेश में जैविक कृषि को भी बढ़ावा मिलेगा साथ ही सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटने से जयपुर के जेम्स एंड ज्वेलरी कारोबार को काफी लाभ होगा। इस बार केन्द्र से राजस्थान को टैक्स की हिस्सेदारी के रूप में सात हजार करोड़ रूपये से ज्यादा मिलेंगे। इसके आलावा अन्य योजनाओं से भी राजस्थान को करोड़ों रुपए मिलेंगे। ऐसी ही अनेक घोषणाओं से प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पिछले दस सालों में देश की जनता ने विकास देखा कांग्रेस ने तो सिर्फ वादे और नारे ही दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले समय में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा।
ग्यारहवें बजट में बेरोज़गारी-महँगाई, किसान-महिला-युवा का मुद्दा नौ दो ग्यारह हो गया है -भैरूलाल चौधरी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी
चित्तौड़गढ़- जिला कांग्रेस कमेटी के जिला संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज का बजट निराधार एवं दिशाहीन बजट रहा, जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी रेवड़ियां बाटता हुआ दिखाई दिया, ताकि एनडीए की सरकार बच सके, यह देश की तरक्की का बजट नहीं होकर मोदी की सरकार बचाव का बजट साबित हुआ, उन्होंने कहा कि राजस्थान के पर्ची वाले मुख्यमंत्री जी एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दोनों में मिलकर भी अपने क्षेत्र एवं राज्य में एक नई सौगात नहीं दिला पाए, बजट में सारी सौगाते गठबंधन के साथ लगी हुई पार्टियों के साथ थी, किसानों के लिए डेढ़ गुना एमएसपी एवं आय को दुगना करना चुनावी धोखेबाजी निकली,
दलित ,आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक, मध्यम वर्ग एवं गांव- गरीब के लोगों के लिए कोई भी योजना इस बजट में दिखाई नहीं दी,उल्टा महंगाई पर ही केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपाई दिखाई दे रही है एवं जनता की घाड़ी कमाई लूट कर पूंजीपति मित्रों में बांटने का बजट रहा, जातिगत जनगणना के बारे में एक शब्द तक नहीं बोला गया,यह बजट लोकतंत्र एवं संविधान के भी खिलाफ दिखाई दे रहा है
बजट में कोई प्लान नहीं था एनडीए सरकार ने केवल जनता के साथ धोखेबाजी की है- महेंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस संगठन महासचिव
जिला संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा ने कहा कि 20 मई 2024 यानी चुनाव के दौरान मोदी जी ने एक साक्षात्कार में दावा किया था की 100 दिन का एक्शन प्लान हमारे पास पहले ही से है लेकिन इस बजट में ऐसा कोई प्लान नहीं बात कर देश की जनता के साथ धोखा किया है, शहरी विकास एवं ग्रामीण विकास की कोई भी योजनाएं पर कोई बड़ी घोषणा नहीं कर पाए,
कृषि,स्वास्थ्य,शिक्षा, जन कल्याण एवं आदिवासियों पर बजट में आवंटन से कम खर्च कर केंद्र सरकार ने अपनी मानसिकता दर्शा दी है, महिलाओं एवं युवाओं को सिर्फ धोखा देकर वोट बटोरने का काम किया, इस बजट में महिलाओं के साथ धोखा हुआ है, 10 साल के बाद उन युवाओं के लिए सीमित घोषणाएं हुई जो सालाना 2 करोड़ नौकरियां के जुमले को जेल रहे थे, यह देश की तरक्की का बजट नहीं होकर मोदी सरकार बचाओ बजट बनकर रह गया है राजस्थान एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र को घोर निराशा हाथ लगी, जिससे आने वाले राज्य के उपचुनाव एवं पंचायतराज व नगर निकाय चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा और जनता करारा जवाब देगी
केन्द्र में मोदी सरकार का शानदार बजट।हर वर्ग का पूरा ध्यान रखते हुए ये बजट विकसित भारत के सपनों को साकार करने , कृषि में उत्पादन बढाने , जोर ,फसलो की नयी किस्म बढाने ,महिलाओ के लिए विशेष कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम और 2 करोड़ युवाओं को डी बी टी से लाभान्वित करने वाला बजट है। महिलाओ की आर्थिक भागीदारी बढेगी । मध्यम और छोटे व्यापारियों के लिए यह बजट बहुत महत्वपूर्ण है।प्रधानमन्त्री आवास योजनाओ मे 3 करोड़ नये आवास बनेंगे। M.S.M .E के तहत नये उद्योग को बढ़ावा मिलेगा व विश्व कर्मा योजनाओ से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा। पी एम सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित देश के विकास का महत्वपूर्ण बजट किसानो व युवाओ व महिलाओ व गरीबो के कल्याण का बजट है। सुधीर जैन,उदयपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी भाजपा
इंफ़्रास्ट्रक्चर, कृषि, शिक्षा एवं मेडिकल के भावी रोड मैप एवं एक और कदम विकास की ओर के साथ भारत सरकार द्वारा बजट पेश
मेवाड़ चैम्बर के अध्यक्ष सीए अर्जुन मूँदडा एवं सचिव राकेश मंत्री ने आज भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी 3.0 के प्रथम वर्ष का बजट पेश किया जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि बजट निश्चित रूप से दूरदर्शिता का परिचय देते हुए एक रोड मैप बनाया गया की भारत सरकार एक सतत प्रक्रिया के तहत इंफ़्रास्ट्रक्चर , कृषि , शिक्षा , मेडिकल के लिए किस तरह से श्रृंखला बद्ध तरीके से मूल भूत सुविधा बढ़ाना चाहती है इंफ़्रा हेतु पीएम आवास योजना के तहत 9 करोड़ के विनियोग के साथ 3 करोड़ मकान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण करना , रोड , कॉरिडोर , हाइवे, इंडस्ट्रियल पार्क 100 शहरों में स्ट्रीट मार्केट का निर्माण ग्रामीण विकास हेतु 2.66 लाख करोड़ का प्रावधान कर ग्रामीण विकास हेतु प्रतिबद्धता रखी गई इसके अतिरिक्त लैंड एवं प्रॉपर्टी हेतु डाटा डिजीटायिजेसन किया जाएगा किसानों को प्राथमिकता हेतु विशेष पेकजेज ईएफ़पीओ रजिस्ट्रेशन पर इनसेंटिव किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि डेवलपमेंट के लिए 1.5 लाख करोड़ का आवंटन डिजिटल स्टार्ट अप शिक्षा तकनीकी शिक्षा हेतु विशेष लोन व्यवस्था छात्रों को लोन पर 3 % ब्याज अनुदान मेडिकल पर रिसर्च एवं डेवलपमेंट पर फ़ोकस किया गया महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं हेतू 3 लाख करोड़ का प्रावधान के साथ ही शहरों में हॉस्टल सुविधा का प्रावधानआत्म निर्भर थीम के तहत श्रजन पार्क , सोलर पैनल एनर्जी सी फ्रोजेन प्रॉडक्ट्स इत्यादि हेतु विशेष प्रावधान रख विकासोन्मुख भारत निर्माण का प्रयास किया है जीएसटी एवं आयकर के प्रावधानों में भी कुछ छूट एवं सरलीकरण के प्रावधान प्रारंभ करने की अनुशंसा की गई व्यक्तिगत आय सीमा में कुछ रिलीफ बढ़ाई गई लेकिन शेयर के लाँग टर्म ,शोर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स रेट बड़ाये जाने,एफ़ एंड ओ व फ्यूचर पर टैक्स बढ़ाया जाना शेयर मार्केट एवं इसमें विनियोग करने वालो को प्रभावित करेगा मध्यम वर्ग को सेविंग पर लाभ दिया जाना अपेक्षित था इससे माध्यम वर्ग पर टैक्स भार बढ़ेगा कुल मिलाकर बजट संतुलित होते हुए आत्म निर्भरता की ओर एक और कदम साबित होगा । सीए( डा) अर्जुन मूँदडा अध्यक्ष मेवाड़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़
यह बजट भारत के विकसित भारत के मार्ग को और मजबूत करेगा। रोजगार के लिए इसमें जो व्यापक रोडमैप बनाया गया है, वो बहुत अभिनंदनीय है। एक विकसित भारत, एक आत्मनिर्भर भारत के लिए पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया गया है। प्रधानमंत्री जी की सोच है कि अमृतकाल से शताब्दी काल के सफर में भारत निश्चित रूप से एक विकसित भारत का रूप धारण करे वो इस बजट का मुख्य अंश है। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में हर एक क्षेत्र को ध्यान में रखकर लगातार सांतवी बार विकासोन्मुखी, सर्वस्पर्शी , सर्वसमावेशी बजट पेश करने पर वित मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई एवं शुभकामनाएं।
मनोज पारीक भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चित्तौड़गढ़
What's Your Reaction?