पर्यावरण प्रेमी उज्ज्वल दाधीच को मिला युवजन प्रतिभा सम्मान
कपासन - देश की संसद के केंद्रीय कक्ष में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर उद्बोधन दे चुके पक्षी एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे युवा उज्ज्वल दाधीच को युवजन प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार लोक अधिकार मंच राजसमंद द्वारा तुलसी साधना शिखर पर आयोजित 24 वें स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाओं का अभिनंदन किया गया
कपासन - देश की संसद के केंद्रीय कक्ष में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर उद्बोधन दे चुके पक्षी एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे युवा उज्ज्वल दाधीच को युवजन प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार लोक अधिकार मंच राजसमंद द्वारा तुलसी साधना शिखर पर आयोजित 24 वें स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाओं का अभिनंदन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश डॉ बसंती लाल बाबेल, जर्मनी की प्रसिद्ध चिंतक इर्मेल मारला,पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी डॉ कमल टावरी द्वारा उत्कृष्ट सेवाकार्यो हेतु उज्ज्वल दाधीच को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में यूनिटी ऑफ नेशंस एक्शन फॉर क्लाइमेट चेंज कमेटी के इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ रजत शर्मा, लोक अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत लाल लड्ढा, जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल त्रिपाठी, टी सी बोहरा,नरेश पालीवाल,त्रिलोकी मोहन पुरोहित,राम चन्द्र पालीवाल मौजूद रहे।
What's Your Reaction?