22 जून को यहां बंद रहेगी बिजली
Electricity will remain closed here on June 22
चित्तौड़गढ़ आवश्यक रखरखाव के चलते दिनांक 22.06.2024 को सुबह 7.00 बजे से 11 बजे तक 11 के.वी. संगम मार्ग फीडर से जुड़े ,आशापुरा,हड़माला कच्ची बस्ती ,भोईखेड़ा ,संगम महादेव ,नवरतन विहार कॉलोनी,गोकुल धाम सोसायटी, इंडियन गैस एजंसी गोदाम,विद्या निकेतन स्कूल ,किरखेड़ा, और आसपास के एरिया में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ! यह जानकारी सहायक अभियंता (प.व.स.-I) ऋषभ भार्गव ने दी।
What's Your Reaction?