20 जून को शहर में यहां रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद
Electricity supply will remain closed in the city on June 20

चित्तौड़गढ़ आवश्यक रखरखाव के चलते दिनांक 20.06.2024 को प्रातः7 बजे से 11 बजे तक पंचवटी कच्ची बस्ती , इंद्रा पुरम,मीरा वाचनालाये के आस पास, अंबेडकर कॉलोनी, नगर पालिका कॉलोनी ,मीठा राम जी का खेड़ा , एवं अक्षर हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्रों में एवं 11 के.वी. सेतु मार्ग फीडर से जुड़ें पुलिस कोतवाली,रोडवेज बस स्टैंड,जैनानी हॉस्पिटल,दवाई की दुकाने,किदवई नगर,नगर ,नगरपालिका कॉलोनी, कृष्णा नगर,कृष्णा नगर विस्तार,रेगड़ बस्ती,गोकुल धाम सोसाइटी,फतेह विहार, वृन्दावन अपारमेन्ट , रिद्धि सिद्धि नगर,बसंत नगर,पर्ल हॉस्पिटल,जनकपुरी,मीणा मोहल्ला,गोयल होमियोफार्मा, चित्तोड़ आयल मिल,केलिवर अकेडमी स्कूल,खमेसरा नगर ,आदर्शनगर,पुरानी लोको रेलवे कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ! यह जानकारी सहायक अभियंता (शहर) प्रथम ऋषभ भार्गव ने दी।
What's Your Reaction?






