आठ दिवसीय ज्ञान संस्कार शिविर प्रारंभ
चित्तौड़गढ़ स्थानकवासी जैन श्रावक संघ संस्थान के तत्वाधान में दिवाकर संगठन समिति महिला परिषद युवा परिषद के सहयोग से प्रेक्षा श्रीजी आदि थाना 4 के सानिध्य में आठ दिवसीय ज्ञान संस्कार शिविर प्रारंभ हुआ।
चित्तौड़गढ़ स्थानकवासी जैन श्रावक संघ संस्थान के तत्वाधान में दिवाकर संगठन समिति महिला परिषद युवा परिषद के सहयोग से प्रेक्षा श्रीजी आदि थाना 4 के सानिध्य में आठ दिवसीय ज्ञान संस्कार शिविर प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम महिला परिषद की संगीता जी चिपड नगीना मेहता इदू की बाफना मंगलाचरण प्रस्तुत किया श्रमण संघ के अध्यक्ष अशोक जी मेहता और दिवाकर संगठन समिति के अध्यक्ष राजेश जी सेठिया की उपस्थिति में हेमा जी बोहरा और सिद्धार्थ की मेहता ने बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया श्री जैन दिवाकर महिला परिषद की अध्यक्ष अंगूर बाला भड़कतिया के अनुसार प्रथम दिन महार साहब ने 2 घंटे की क्लास में बच्चों को चार संज्ञा में प्रथम आहार संज्ञा के बारे में बताया आहार तीन प्रकार के होते हैं सात्विक राजसी और तामसिक के बारे में बताया गया। आज के युग में हमें किस तरह के आहार का सेवन करना चाहिए और किस समय तक विशेष कर रात्रि भोजन और तामसिक भोजन से क्या हानियां है बच्चों को उसके बारे में बताया हमें किस तरह का आहार करना चाहिए। हमारे शरीर के लिए क्या सही है आज के समय में जितनी भी बीमारियां फैल रही है इसका मुख्य कारण हमारा आहार खान-पान है गलत खानपान की वजह से हमारी मनोवृति कैसी हो जाती है उसके बारे में भी मारसाहब ने बताया महाभारत काल के भगवान श्री कृष्ण का उदाहरण देते हुए कहां की कौरवों के आमंत्रण पर श्री कृष्ण हस्तिनापुर गए पर भोजन उन्होंने विदुर के यहां करना पसंद किया क्योंकि विदुर का भोजन सात्विक और मां को शांति देने वाला था इसी तरह हमें भी सात्विक और नीति से कमाए हुए का भोजन हमारे मन को कितना शांत और प्रसन्न रख सकता है संचालन श्रवण संघ के महामंत्री सुनील जी बोहरा ने किया 10:15 बजे पांच लकी ड्रा और बच्चों को अल्पाहार दिया गया अल्पाहार की व्यवस्था संभालने वाले युवा परिषद के मंत्री अर्पित जी बोरा महावीर जी काटेड थे उसके बाद महिला परिषद बहनों ने बच्चों की 4 क्लास में अलग-अलग पढ़ने की सेवाएं दी सेवा देने वाली बहने भाई सिद्धार्थ जी मेहता नगीना जी मेहता अनीता बाबेल नीमा मेहता इंदु बाफना स्मिता तरावत शशि सुराणाअनीता भड़कतिया अंजना गोखरू बच्चों को लास्ट में बच्चों को गिफ्ट और होमवर्क के रूप में एक ड्राइंग शीट दी 4गति के बारे में बताया गया जिसे बच्चे कल घर से कर के लाए।
What's Your Reaction?