एक बच्ची के शिक्षित होने से परिवार की कई पीढियां सुधर जाती है
चित्तौड़गढ़ । नाबार्ड के नैबस्किल कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण हेतु कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण का औपचारिक समापन शुक्रवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में सीताफल उत्कृष्टता केंद्र, निम्बाहेड़ा रोड, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनसे संवाद करते हुए उनके अनुभवों को जाना और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई और अपने अनुभव साझा किए गए।

नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
चित्तौड़गढ़ । नाबार्ड के नैबस्किल कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण हेतु कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण का औपचारिक समापन शुक्रवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में सीताफल उत्कृष्टता केंद्र, निम्बाहेड़ा रोड, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनसे संवाद करते हुए उनके अनुभवों को जाना और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई और अपने अनुभव साझा किए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि एक बच्ची के शिक्षित होने से परिवार की कई पीढियां सुधर जाती है। यहां कई ऐसे प्रशिक्षणार्थी है जो पहली बार नौकरी करेंगे, अस्पताल में मरीजों की मदद करना एक जीवन बचाने वाला कार्य है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को नर्स, एएनएम आदि के लिए योग्यता हासिल कर ओर तरक्की करने को प्रेरित किया। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी अन्य विद्यार्थियों को देने की बात कहीं। उन्होंने नाबार्ड के प्रयास की सराहना की और कहा की बालिकाएँ इस कोर्स के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में और आगे बढने का प्रयास करें तथा आत्मनिर्भर बनें। जिला कलेक्टर ने आवाहन किया की जीवन रक्षक मेडिकल पदयतियाँ स्कूली शिक्षा का हिस्सा होनी चाहिए।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल, जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड महेंद्र डूडी, अग्रणी जिला प्रबंधक (बैंक ऑफ बडौदा) आशोक वासवानी एवं उप- निदेशक सीताफल उत्कृष्टता केंद्र, राजाराम सुखवाल, क्रियान्वयन संस्था एस्पाइरेन्ट एजुकेशन संस्थान के क्षितिज श्रीवास्तव एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
सीताफल उत्कृष्ट केंद्र का अवलोकन किया
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कार्यक्रम के पश्चात सीताफल उत्कृष्टता केंद्र का अवलोकन किया और यहां उपलब्ध पौधों की किस्मों, उनके रख रखाव, पैदावार, लागत आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
What's Your Reaction?






