नृशंस हत्या व बलात्कार का विरोध करते हुए रिसड़ा थाने में डॉक्टरों ने सौंपा ज्ञापन
रिसड़ा । इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आहूत कार्य स्थगन की श्रृंखला में पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के प्रतिष्ठित ई एन टी सर्जन डॉ राजकुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में रिसड़ा अंचल के स्थापित डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे रिसड़ा स्थित सेवासदन से रिसड़ा थाने तक पदयात्रा करते हुए आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की हुई
रिसड़ा । इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आहूत कार्य स्थगन की श्रृंखला में पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के प्रतिष्ठित ई एन टी सर्जन डॉ राजकुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में रिसड़ा अंचल के स्थापित डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे रिसड़ा स्थित सेवासदन से रिसड़ा थाने तक पदयात्रा करते हुए आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की हुई नृशंस हत्या एवँ बलात्कार का विरोध करते हुए दोषियों को गिरफ्तारी एवं कड़ी से कड़ी सजा एवं मृतक डॉक्टर को न्याय तथा अन्य सभी डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा की मांग करते हुए रिसड़ा थाने में ज्ञापन सौंपा गया ।
उक्त अवसर पर रिसड़ा क्षेत्र से जुड़े कई डॉक्टर जिनमे डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल, डॉ उत्तम चौबे, डॉ मौसमी गुप्ता, डॉं स्नेहांशु बनर्जी, डॉ दीपक बनर्जी, डॉ सोमेन दास, डॉ पूर्णेन्दु , डॉ गोपाल चन्द्र मोदक, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ द्विजेन्द्र दास, डॉ संजय सूद, डॉ प्रियंका एंजलीना, डॉ काजोरी सेन गुप्ता
सहित कई अन्य गणमान्य डॉक्टर शामिल हुए ।
What's Your Reaction?