राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला बैठक संपन्न
चित्तौड़गढ़.राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला बैठक रविवार को राउप्रावि गाड़ी लौहार चितौड़गढ़ में पर्यवेक्षक और प्रदेश सह संगठन महिला मंत्री सुशीला जाट के मुख्य आतिथ्य व जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में हुई।

चित्तौड़गढ़.राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला बैठक रविवार को राउप्रावि गाड़ी लौहार चितौड़गढ़ में पर्यवेक्षक और प्रदेश सह संगठन महिला मंत्री सुशीला जाट के मुख्य आतिथ्य व जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में हुई।
स्वागत उद्बोधन में जिला महिला मंत्री मधु जैन ने सभी कार्यकर्ताओंं से संगठन की अपेक्षानुसार कार्य करने का आग्रह किया।पर्यवेक्षक जाट ने कहा कि सभी को मिलकर सतर्कता से आगे बढ़ना है।प्रत्येक उपशाखा के कार्यकर्ता को जनमत बैठक आवश्यक रूप से करनी है।लोकतंत्र के महापर्व में 100 प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास करना है।
जिला कोषाध्यक्ष नर्बदा शंकर पुष्करणा ने बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले की प्रत्येक उपशाखा से वृत संकलन किया। जिसमें 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक जिले सभी उपशाखा की बैठक,स्थान और तिथि तय हुई, जिले से प्रवासी कार्यकर्ता की सूची,14 अप्रैल 2024 सामाजिक समरसता दिवस अधिक स्थानों पर आयोजन करने,उपशाखा का होली स्नेहमिलन कार्यक्रम,उपशाखा में नव नियुक्त कार्मिकों का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन,उपशाखा से बौद्धिक कार्यकर्ता की सूची,संगठन के कार्य हेतु पूर्ण कालिक कार्यकर्ता के नाम तय कर चर्चा,पाठ्यक्रम समीक्षा,निर्माण व लेखन में रुचि रखने वाले कार्यकर्ता की जानकारी,विक्रम संवत 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नव वर्ष 9 अप्रैल 2024 को जिला शाखा और सभी उपशाखाओ कार्यक्रमों में अपने संगठन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम तय हुए।साथ ही जनमत परिष्कार के तहत बैठके करने के विषय पर चर्चा हुई।
जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित ने कहा कि नवसंवत्सर , सामाजिक समरसता कार्यक्रम मे अधिक संख्या में बैठके और संगोष्ठी कार्यक्रम करने है।
जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय नववर्ष को गांव,चौराहे को सजाते हुए नीम,मिश्री खिलाकर मनाए।सदस्यता संगठन की रीढ़ है।आगामी सत्र में सदस्यता अभियान में हमें अधिक सदस्यों को संगठन से जोड़े । पीईईओ अनुसार संकुल रचना से संघठन कार्य अधिक सुगम होगा।शिक्षक समस्याओं में बीएलओ कार्य से मुक्ति,पोषाहार से संबंधित भुगतान,प्रबोधक पदोन्नति द्वितीय श्रेणी शिक्षक के समान करने,वेतन विसंगति का निवारण,संयुक्त निदेशक स्तरीय समस्याओं में पदोन्नति और वरिष्ठता संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई।
जिला सभाध्यक्ष सैयद मुकर्रम अली ने सभी का आभार प्रकट करते हुए संगठन कार्य में अधिक मुखरता से कार्य करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला मंत्री रामलक्ष्मण त्रिपाठी, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि चावण्ड सिह चुण्डावत, नौसर जाट, नारायण लाल सुथार, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री भंवर सिंह गौड़,राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला महिला संगठन मंत्री दीपिका झाला,अतिरिक्त जिला मंत्री महेंद्र कुमार जैन,सचिव संस्कृत शिक्षा मुकेश त्रिपाठी,जिला महिला उपाध्यक्ष नीना निगम, उपशाखा कपासन से शांति लाल शर्मा,डूंगला से पूरण मल लौहार,भदेसर से सुनिल भारद्वाज ,दिनेश कुमार,उपशाखा बेगूं से गोपाल लाल धाकड़, आशीष भट्ट,भूपालसागर से सूबे सिंह ,महेश शर्मा ,निर्मल सिह खटाणा, सहित पदाधिकारी एंव शिक्षक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






