जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय चित्तौड़गढ़ तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिठोला में पौधरोपण किया
चित्तौड़गढ़, जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय चित्तौड़गढ़ एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रिठौला में ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान’ तथा ‘हरित चित्तौड़’ अभियान के तहत पौधरोपण किया।
केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया
चित्तौड़गढ़, जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय चित्तौड़गढ़ एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रिठौला में ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान’ तथा ‘हरित चित्तौड़’ अभियान के तहत पौधरोपण किया।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रिठोला में भी पौधरोपण किया एवं विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां ग्रामीणों ने विद्यालय में रिक्त पड़ी जमीन पर आंगनबाड़ी बनाने की मांग की, जिस पर जिला कलक्टर ने नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, देवरी सरपंच सहित ग्रामीण एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।
What's Your Reaction?