शहर में पानी की सप्लाई को लेकर जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए
चित्तौड़गढ़। गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को शहर के गांधीनगर क्षेत्र का दौरा कर आमजन से पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली एवं अधिकारियों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सैगवा हाउसिंग बोर्ड फिल्ट्रेशन प्लांट का भी अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के माध्यम से पाइपलाइन लीकेज को ठीक करने, टंकियां की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्कों सहित सार्वजनिक स्थानों पर एवं पशुओं के लिए भी पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी बीनू देवल, अधीक्षण अभियंता पीएचडी सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
What's Your Reaction?