जिला कलक्टर ने काटूंदा में की जनसुनवाई उप जिला चिकित्सालय बेंगू का किया निरीक्षण
District Collector held public hearing in Katunda, inspected Sub District Hospital, Bengu चित्तौड़गढ़, आमजनों के परिवादों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए त्रि स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बेंगू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काटुंदा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के ले सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में पंचायत के विभिन्न गांवों के 40 से अधिक परिवादी अपने अभाव अभियोग लेकर जिला कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुए।
चित्तौड़गढ़, आमजनों के परिवादों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए त्रि स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बेंगू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काटुंदा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के ले सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में पंचायत के विभिन्न गांवों के 40 से अधिक परिवादी अपने अभाव अभियोग लेकर जिला कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। जिला कलक्टर ने एक-एक कर परिवादियों को अपने समक्ष बैठाकर उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अतिक्रमण, पट्टा, खाद्य सुरक्षा, पीएम आवास, पेंशन परिलाभ, कार्यों की गुणवत्ता सहित सरकारी विभागों से संबंधित आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों से स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनसे संबंधित योजनाओं की प्रगति का फीडबैक भी लिया और अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने पीएचडी के अधिकारियों से आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कृषि कार्य के लिए बिजली की व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई की सूचना संपर्क पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उज्जवला योजना की पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन प्रदान किए।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा, उप अधीक्षक बद्रीलाल, बेंगू तहसीलदार विवेक गरासिया, बीडीओ सुरेश परमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।
उप जिला चिकित्सालय बेंगू का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने उप जिला चिकित्सालय बेंगू का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्ष, जननी सुरक्षा कक्ष, एमसीडी, ईसीजी कक्ष, लैबोरेट्री आदि का निरीक्षण किया और स्टाफ, दवाइयों की उपलब्धता, उपकरणों, मशीनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने चिकित्सालय में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, विभिन्न कक्षों को सुव्यवस्थित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एकलव्य ज्ञान केंद्र लाइब्रेरी का निरीक्षण किया
जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय काटूंदा परिसर में संचालित एकलव्य ज्ञान केंद्र लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और बिजली, पुस्तकों की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली ।
What's Your Reaction?