अस्पतालो का किया औचक निरीक्षण दिये निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा डॉ रामकेश गुर्जर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर खण्ड चितौडगढ एंव सीएचसी कनेरा खण्ड निम्बाहेडा का औचक आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
चित्तौडगढ, 27 जनवरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा डॉ रामकेश गुर्जर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर खण्ड चितौडगढ एंव सीएचसी कनेरा खण्ड निम्बाहेडा का औचक आकस्मिक निरीक्षण किया गया । डॉ रामकेश गुर्जर ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान की साफ-सफाई की स्थिति, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना की प्रगति, आयुष्मान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु ई-केवाईसी, उपलब्ध दवाओ, जांचो तथा आपतकालीन वाहन 108 एम्बुलेंस की स्थिति, संस्थान के चिकित्सको एंव पैरामेडिकल हेतु आवासीय क्वार्टर की स्थिति एवं संस्था के स्टॉफ की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ओपीडी एवं आईपीडी में भर्ती मरीजों के ईलाज, जांच एंव चिकित्सकीय सुविधाओ के बारे में जानकारी एवं फीडबैक लिया। सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गयें कार्मिकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमएचओ द्वारा चिकित्सा संस्थान में नियमित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने, तीन माह की दवाओं का भंडारण अनिवार्य रूप से रखने, जांचों की संख्या में अभिवृद्धि करने, चिकित्सकीय रिकॉर्ड का संधारण सुनिश्चित करने, दवाओं को डीडीसी मे व्यवस्थित रखने, बायोमेट्रिक से उपस्थिति संधारण एंव निर्धारित गणवेश में उपस्थित होने के दिशा-निर्देष दिये। निरीक्षण के समय खुषवन्त कुमार हिण्डोनिया, जिला डाटा प्रबंधक आईडीएसपी, डॉ बनवारी लाल सीएचसी कनेरा एंव डॉ सचिन सीएचसी विजयपुर उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?