चित्तौड़ डेयरी में प्रदर्शन, गेट बंद कर के रोके दूध आपूर्ति के वाहन
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के निकट बोजूंदा स्थित चित्तौड़गढ़- प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक समिति (चित्तौड़ डेयरी) प्लांट के बाहर किसानों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। विभिन्न दुग्ध उत्पादक समितियों से जुड़े किसान चित्तौड़ डेयरी प्लांट के बाहर एकत्रित हुवे।
चित्तौड़ डेयरी में प्रदर्शन, गेट बंद कर के रोके दूध आपूर्ति के वाहन
चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के निकट बोजूंदा स्थित चित्तौड़गढ़- प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक समिति (चित्तौड़ डेयरी) प्लांट के बाहर किसानों में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। विभिन्न दुग्ध उत्पादक समितियों से जुड़े किसान चित्तौड़ डेयरी प्लांट के बाहर एकत्रित हुवे। यहां पहले हनुमान मंदिर में बैठक की। बाद में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डेयरी प्लांट पहुंच गए। यहां नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर सहमति नहीं बनने पर किसानों ने चित्तौड़ का डेयरी प्लांट के मुख्य द्वार को ही बंद कर दिया और सामने धरना देकर बैठ गए। ऐसे में शाम के समय दुग्ध आपूर्ति के लिए जाने वाले वाहन अकट कर रह गए हैं। अगर समय रहते यह गतिरोध खत्म नहीं होता है तो चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र में सोमवार शाम को दूध की सप्लाई नहीं हो पाएगी। इधर, जानकारी मिलने के बाद डेयरी के एमडी सुरेश सेन भी किसानों के बीच पहुंचे। किसानों से उनकी समस्या सुनी और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। वहीं किसानों के प्रदर्शन अभी भी जारी है।
What's Your Reaction?