विधायक आक्या की जीत पर दण्डवत यात्रा निकाली गई
Dandvat Yatra taken out on the victory of MLA Aakya
चित्तौडगढ 11 जनवरी। गत दिनो सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के विजयी होने व लगातार तीसरी बार चित्तौड़गढ़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने की मन्नत पूरी होने पर ग्राम पंचायत विजयपुर के ग्राम जवासिया निवासी गोरधनसिंह व भुरा भील द्वारा जवासिया से भीम के सांवलियाजी तक दण्डवत यात्रा पुरी की। इस दौरान बढ़ी संख्या में ग्रामीण सांवलिया सेठ के जयकारे लगाते हुए व झुमते नाचते साथ चल रहे थे। भीम के सांवलियाजी में प्रसादी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नारायणसिंह, बलवंतसिंह, रघुवीरसिंह, गोविन्दसिंह, श्रवणसिंह, मिट्ठुलाल, कानसिंह, भंवरसिंह, यूवराजसिंह, नरेन्द्रसिंह, लोकेन्द्रसिंह, रतन भील, देवीलाल भील, शेलेन्द्र, बाबु भील, अरविन्द, विजय, गोपाल भील, गोपाल मुंदड़ा, मोतीसिंह, राकेश तिवारी, किशोर, दिनेश धाकड़, विनोद कंजर, तेजपाल सहित बढ़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
What's Your Reaction?