16 साल बाद आया कोर्ट का फैसला दंगों के आरोपियों को किया भारी समाज में निकाला जुलूस
Court's decision came after 16 years, huge procession taken out in the society to convict the riots accused
समाजजनों ने किया स्वागत
चित्तौड़गढ़ । वर्ष 2008 में होली के अवसर पर हुए दंगे के आरोप में कोर्ट द्वारा दोष मुक्त करने पर अखिल भारतीय खटीक समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल खटीक गोल्डमैन का समाजजनों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष बसंतीलाल चावला ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में सन् 2008 में होली के अवसर पर हुए दंगे में समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल गौल्डमैन व साथी राजकुमार पिता कस्तूर को गिरफ्तार किया गया था। 16 वर्षों के बाद आए कोर्ट के निर्णय में दोष मुक्त होने पर शुक्रवार को गोलप्याउ चौराहे पर प्रदेश महासचिव कालूराम खटीक जिला अध्यक्ष, बसंतीलाल चावला, कैलाश चावला, संभाग अध्यक्ष सुरेश खोईवाल, संजय चावला, राजेंद्र चावला, रतनलाल चावला, संजय चावला, सुनील शर्मा, प्रकाश खींची, प्रकाश चावला, विनोद चावला, दशरथ चावला, देव टहलयानी, सुशील चावला, ज्ञानमल आमेरिया, पृथ्वीराज चावला, सुनील चावला, सत्यनारायण आमेरिया, कुणाल चावला, भाय आमेरिया, मोहनलाल आमेरिया, जोनी चावला, मुकेश आमेरिया सहित समाज व संगठन के व्यक्ति
What's Your Reaction?