2 अप्रैल को प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी कांग्रेस की जनदर्शन यात्रा
कांग्रेस प्रत्याशी आंजना आम जनता से मिलकर लोकसभा चुनाव में विजयश्री के लिए मांगेंगे समर्थन
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी उदयलाल आंजना की जनदर्शन यात्रा मंगलवार 2 अप्रैल को प्रतापगढ विधानसभा क्षेत्र में पहुचेंगी।
प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि आंजना की जनदर्शन यात्रा मंगलवार को प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव अरनोद, निनोर, लालगढ़, दलोट, साखथली खुर्द, चंदेरा, उकाला(नागदी, हिंगलात, प्रतापपुरा), चकुंडा, कनाड फंटा(बडवास कला), जिरावता, लापरिया रुंडी, भचुंडला, सालमगढ़ सभा (सैवना, बोरी, लीलिया), अचनारा,सातमहुडी (रायपुर जंगल), रायपुर, मोहेड़ा, कानगढ(कुम्हारियों का पठार, भाट भमरिया), कोटड़ी, चोकली पीपली, आंबीराम (लुहारखाली), बड़ी साखथली, बोरदिया, मोवाई, चुपना एवं नोगावा पहुंचेगी जहां आंजना आम जनता से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में समर्थन की अपील करेंगे। इस दौरान आंजना हनुमान जी मन्दिर में दर्शन भी करेंगे।
जनदर्शन यात्रा के दौरान आंजना के साथ प्रतापगढ के पूर्व विधायक रामलाल मीणा एवं जिला प्रमुख इंदिरा मीणा ने उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने एवं कांग्रेस को विजयश्री का आशीर्वाद देने की अपील की। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, प्रतापगढ़ ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्ष गण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
What's Your Reaction?