कांग्रेस जनो ने दी शास्त्री को श्रद्धांजलि
Congress people paid tribute to Shastri

चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री भारत रत्न की पुण्यतिथि भेरूलाल चौधरी की अध्यक्षता में पुष्प अर्पित कर विचार गोष्ठी करते हुए श्रद्धांजलि दी गई l जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 3:30 बजे विचार गोष्ठी की गई इस दौरान भेरूलाल चौधरी ने कहा कि शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे वह स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने देश को आजाद कराने में अहम् भूमिका निभाई वह एक सच्चे वह सादगी पसंद इंसान थे उन्होंने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया देश की राजनीतिक में नैतिकता तथा ईमानदारी के प्रतीक शास्त्री जी के आदर्श तथा उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी शास्त्री के मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न अलंकृत होने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी थे विचार गोष्ठी को प्रदेश सचिव रणजीत लोट ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट जिला महामंत्री अहसान पठान सेवादल जिला मुख्य संगठन गौतम विजय वर्गीय मंडल अध्यक्ष लोकेश जाट विजय चौहान महावीर सिंह देलवास ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम में जिला सचिव कन्हैयालाल माली राकेश गारू नरेंद्र विजय वर्गीय जिला प्रवक्ता हर्षवर्धन सिंह गार्डन राजेश सोनी सरपंच दिनेश कुमार शांतिलाल पूर्व पार्षद अशोक वैष्णव दुर्ग शहर प्रवक्ता नवरत्न जीनगर शहर महासचिव शंभू लाल प्रजापत देवीलाल धाकड़ अंकुश सुराणा नारायण लाल धाकड़ रामेश्वर अहीर मनीष चावल रवि जायसवाल युवा विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह राजेंद्र खोईवाल आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे l
What's Your Reaction?






