पूर्व मंत्री अंजना की बहन व उद्योगपति आजना की माता के निधन पर जाता है शोक
Condolences on the demise of former minister Anjana's sister and mother of industrialist Ajana
चित्तौड़गढ़ राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री वह लोकसभा प्रत्याशी रहे उदयलाल आंजना की बड़ी बहन एवं युवा उद्योगपति पुरण आजना की माता श्रीमती कमलाबाई आंजना पूर्व सरपच के आकस्मिक निधन पर जिले व नगर के कांग्रेस जनों ने केसुंदा ग्राम पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की l जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना की बड़ी बहन वह युवा उद्योगपति फुटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष पुरण आजना की माता श्री कमला बाई आंजना पूर्व सरपंच के निधन पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा वह कॉग्रेस पदाधिकारी द्वारा केसुंदा ग्राम पहुंचकर सभी कांग्रेस जनों ने पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी l इस दौरान पूर्व जिला संगठन महासचिव करण सिंह सांखला जिला महामंत्री अहसान पठान, मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल,विजय चौहान, विजय चौधरी, जिला सचिव कन्हैयालाल माली, वरिष्ठ पार्षद सुमन्त सुवालका, अमानत अली, रामगोपाल लोहार, अशोक वैष्णव,राजू खटीक,सुशील जटिया, गोपी खटीक,राजेश सरगरा, पूर्व सरपंच रामलाल जाट,नगजीराम जाट, बी सु का,के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप नेभनानी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य भगवती लाल पोरवाल,पूर्व पार्षद दिनेश जायसवाल,राम सिंह, आबिद हुसैन,आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे l
What's Your Reaction?