पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध
Committed to solving the problems of pensioners

चित्तौड़गढ़ । "पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध" उक्त विचार पेंशनर्स समाज के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा ने सोमवार को माह मार्च में पेंशनर्स समाज के जिला अधिवेशन बाबत चित्तौड़गढ़ उपशाखा के कार्यकर्ताओं की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि, पेंशनर्स अपनी समस्याओं को संगठन के माध्यम से अवगत कराये ताकि यथा समय निस्तारण किया जा सके। जिला अध्यक्ष दशोरा ने तीस जून 23के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों में कतिपय पेंशनर्स के लम्बित भुगतान राज्य सरकार से दिलाने बाबत स्वयं अपनी ओर से साथ ही राज्य संगठन के स्तर पर किये गये प्रयासों से अवगत कराते हुए आर जी एच एस के तहत मेडिकल बिलों के भुगतान तथा कतिपय मेडिकल स्टोर द्वारा दवाईयां उपलब्ध नहीं कराने आदि विभिन्न समस्याओं के निराकरण का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि माह मार्च 24मे पेंशनर्स समाज के जिले का अधिवेशन कराया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दशोरा ने जिला अधिवेशन को भव्य बनाने तथा योजना के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करा आवश्यक संसाधनो व आर्थिक संग्रह बाबत चित्तौड़गढ़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रभारियो का भी मनोनयन कर दायित्व प्रदान किए। इस अवसर पर बैठक के विशिष्ट अतिथि इक्विटास बैंक के मैनेजर आशुजैन ने अपने सम्बोधन में आर बी आई की गाइड लाइन की पालना करते हुए विभिन्न बचत व जमाराशि पर ब्याज की राशि व बैंकिंग कार्य प्रणाली पर विस्तार से विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भामाशाह कान सिंह शक्तावत ने पेंशनर्स समाज के नवीन भवन में हो रहे निरन्तर नित नए विकास व नये आयाम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि पेंशनर्स समाज के जिला अधिवेशन में विभिन्न प्रतिभाओं व श्रेष्ठ कार्य कर्ताओं को पुरस्कृत करने के विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन कर रहे गिरीराज प्रसाद शर्मा ने बैठक के प्रस्तावित बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। बैठक का शुभारंभ मां शारदे के दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना से हुआ। पेंशनर्स सत्यनारायण टेलर ने गायत्री महामंत्र व ईश वंदना प्रस्तुत की। जिला प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बैठक में पेंशनर्स समाज के वित्तीय सलाहकार अल्लानूर खां, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण ईनाणी, रमेश चंद्र चाष्टा, कृष्ण गोपाल सोनी, डी एस जोशी , राम सिंह राणावत, नेमी चन्द अग्रवाल, कन्हैयालाल पुरोहित, पदम पोखरना, नन्द किशोर, जफरूल्ला खां, शान्ति लाल चौधरी, रणधीर सिंह सुहाग आदि पेंशनर्स ने भी जिला अधिवेशन को भव्य बनाने बाबत रचनात्मक सुझाव देते हुए विचार व्यक्त किए। आभार की रस्म कार्यालय मंत्री मनोहर लाल सोनी ने अदा की। जब कि अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष यशवंत दशोरा , सोहन लाल पांडिया, भैरू शंकर व्यास व प्रदीप दीक्षित ने ऊपरना पहना व शाल ओढ़ा कर किया। बैठक का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
What's Your Reaction?






