एसीबी का डर दिखाकर अधिकारियों से बटोरे लाखों, रकम की रसीद भी देते थे
Collected lakhs from officials by showing fear of ACB, even gave receipt for the amount
कोटा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के फर्जी अधिकारी बनकर उन्हें कभी कार्रवाई तो कभी झूठी सूचना तो कभी फर्जी नोटिस देकर विभिन्न सरकारी विभाग के अधिकारियों से लाखों रुपए की राशि की अवैध वसूली करने वाले गिरोह का एसीबी ने पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफतार किया है, मामले की जांच बारां की शाहबाद पुलिस कर रही है, ये गिरोह विभिन्न विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के नाम पर डराकर अपने परिचितों एवं रिश्तेदारों के खातों में मोटी रकम जमा करवाता था
कोटो एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि एसीबी के उपमहानिरीक्षक कल्याणमल मीणा के निर्देश पर इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए विशेषटीम गठित की गई, जिसमें निरीक्षक ताराचंद, देशराज एवं बृजराज, बबलेश एवं अयाज आदि को शामिल किया गया, जांच में यह सामने आया कि एसीबी मुख्यालय का फर्जी लेटरपेउ बनाकर वे सरकारी अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें फर्जी नोटिस देकर मामले निपटाने के लिए उक्त गिरोह के लोग सम्पर्क करते थे, इसके बाद उनसे लाखों की अवैध वसूली भी करते थे, राजस्थान के डूंगरपुर, बारां, नागौर आदि जिलों के अधिकारियों से लाखों रुपए की वसूली की गई, इतना ही नहीं ये अधिकारियों को इस रकम की रसीद भी दे रहे थे इस मामले में नागौर के जायल एवंबारां के शाहाबाद थाने में कुछ पीडित अभियंताओं ने पुलिस में प्रकरण भी दर्ज करवाया, इस मामले में एसबी की टीम ने झालावाड निवासी वैभव अग्रवाल एवं कोटा निवासी देवेन्द्र राठौर को डिअेन कर शाहाबाद थाना पुलिस को सौंपा है, संभावना जताई जा रही है कि इनसे पूदताछ में कई राज खुलेंगे;
What's Your Reaction?