सैनिक स्कूल में ग्रुप स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह आज
चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में 21 अगस्त से चल रहे ग्रुप स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह आज स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड में होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र एवं वर्तमान मे भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत होंगें।

चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में 21 अगस्त से चल रहे ग्रुप स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह आज स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड में होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र एवं वर्तमान मे भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत होंगें।
सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में चल रहे ग्रुप स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों में विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित हुई।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि सैनिक स्कूल अमेठी एवं सैनिक स्कूल मैनपुरी के मध्य खेले गए बास्केटबॉल मैच में सैनिक स्कूल मैनपुरी ने सैनिक स्कूल अमेठी को 39-17 से हराया। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ एवं सैनिक स्कूल रीवा के मध्य खेले गए बास्केटबॉल मैच में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ ने सैनिक स्कूल रीवा को 27-25 से हराया। सैनिक स्कूल रीवा एवं सैनिक स्कूल मैनपुरी के मध्य खेले गए हॉकी मैच में मैनपुरी ने रीवा को 1-0 से हराया। सैनिक स्कूल अमेठी एवं सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के मध्य खेले गए हॉकी मैच में चित्तौड़गढ़ ने अमेठी को 3-1से हराया। सैनिक स्कूल अमेठी एवं सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के मध्य खेले गए वॉलीबॉल मैच में चित्तौड़गढ़ ने अमेठी को हराया। सैनिक स्कूल मैनपुरी एवं सैनिक स्कूल रीवा के मध्य खेले गए वॉलीबॉल मैच में मैनपुरी ने रीवा को हराया।
ग्रुप स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों के दौरान एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के भौतिक विज्ञान के वरिष्ट अध्यापक सी एल भंडारकर के संयोजन से शुक्रवार शाम कों स्कूल के शंकर मेनन सभागार में हुआ। जिनमें सैनिक स्कूल रीवा (मध्यप्रदेश), सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तरप्रदेश) सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तरप्रदेश), सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) एवं सैनिक स्कूल, सैनिक स्कूल मथुरा (उत्तरप्रदेश) के कैडेट्स अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न स्कूलों के कैडेट्स समूह नृत्य, गायन और नाटक जैसे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कलात्मक क्षमता का परिचय दिया।
What's Your Reaction?






