राजसमन्द भाजपा में घमासान, स्थानीय की मांग को लेकर रैली
राजसमन्द आपणों राजसमन्द, आपणों उम्मीदवार की मांग को लेकर राजसमन्द जिला मुख्यालय पर गुरूवार को एक रैली का आयोजन किया, इसमें बडी संख्या में महिला पुरूष इस रैली में तख्तियां लेकर एवं नारेबाजी करते हुए चल रहे थे,
रैली स्थानीय के लिए या टिकट के लिए
राजसमन्द आपणों राजसमन्द, आपणों उम्मीदवार की मांग को लेकर राजसमन्द जिला मुख्यालय पर गुरूवार को एक रैली का आयोजन किया, इसमें बडी संख्या में महिला पुरूष इस रैली में तख्तियां लेकर एवं नारेबाजी करते हुए चल रहे थे, बताया गया कि भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं के ईशारे पर हुए इस रैली में आसपास के क्षेत्र से बडी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं श्रमिक वर्ग शामिल हुआ, रैली को लेकर शहर में भी राजनीतिक उत्साह दिखाई दिया लेकिन रैली में आने वाले कई लोगों को तो इस बात का भी पता नहीं था कि आखिर रैली किसके लिए निकाली जा रही है इसकी भी पूरी जानकारी नहीं थी, राजनीतिक गलियारों में ऐसा माना जा रहा है कि राजसमन्द के चार भाजपा नेताओं के ईशारे पर इस रैली का आयोजन कियागया है हालाकि यह बात अलग है कि इसमें वे शामिल नहीं हुए, आमजन में इस बात की भी चर्चा रही यह रैली केवल अपने आप को टिकट दिलाने के लिए है, वही भाजपा विधायक दिप्ती माहेश्वरी ने कहा कि मैने काम किया है और मुझे पार्टी एव आमकार्यकर्ता पर पूरा विश्वास है कि वे इस बारे में सोच समझकर निर्णय करेंगे
What's Your Reaction?