होर्डिंग के जरिए होने लगी दावेदारी, भाजपा में गरमाई राजनीति
चित्तौडगढ जहां प्रदेश में सरकार परिवर्तन के लिए भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है और जनता के बीच खुलकर सरकार के खिलाफ बोल रही है वहीं दूसरी ओर चित्तौडगढ विधानसभा क्षे़त्र में भी भाजपा के उम्मीदवार को परिवर्तन करने के लिए होर्डिंग की राजनीति शुरू हो गई है;
चित्तौडगढ विधानसभाः चुनावी गपशप
चित्तौडगढ जहां प्रदेश में सरकार परिवर्तन के लिए भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है और जनता के बीच खुलकर सरकार के खिलाफ बोल रही है वहीं दूसरी ओर चित्तौडगढ विधानसभा क्षे़त्र में भी भाजपा के उम्मीदवार को परिवर्तन करने के लिए होर्डिंग की राजनीति शुरू हो गई है; परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिए शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक अलग-अलग नेताओं ने होर्डिंग लगा रखे हे लेकिन इस सब के बीच शहर में लगे कुछ हार्डिंग आम जनता के लिए चर्चा का विषय बन गए है; जहां एक और लगातार दो बार चित्तौडगढ से विधायक चन्द्रभान सिंह ने करीब पांच दिन पूर्व 5 सितम्बर को अपने जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर भर में होर्डिंग एवं बेनर लगा कर शहर में एक नारा दिया कहो दिल से चन्द्रभान सिंह फिर से, वहीं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के करीबी माने जाने वाले हर्षवर्धन सिंह ने भी परिवर्तन यात्रा के स्वागत की आड में होर्डिंग के माध्यम से अप्रत्यश चित्तौड मांगेे परिवर्तन अब की बार हर्षवर्धन के स्लोगन के साथ अप्रत्यश रूप से दावेदारी कर दी है; ऐसे में आम आदमी के जेहन में एक ही सवाल उत्पन्न हो गया है कि अब क्या भाजपा चित्तौडगढ विधानसभा में फिर से नया चेहरा लेकर सामने आएगी; या फिर दो बार से लगातार जीत दर्ज करा विधानसभा में पहुंचने वाले चन्द्रभान सिंह आक्या पर ही दाव खेलेगी, इसको लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता कि राजनीति का यह सफर किसके लिए आगे बढेगा लेकिन यह कहने भी कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि चित्तौडगढ भाजपा में भी आंतरिक स्थितियां कुछ ठीक नहीं है
What's Your Reaction?