चित्तौडगढ मेडिकल काॅलेज प्रधानमंत्री की सौगात
चित्तौड़गढ़ देश का प्रत्येक नागरिक सुखी व निरोगी रहे इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा संवेदनशील रहते है। राजस्थान के अधिकांश जिलो में मेडिकल कॉलेज खोलने के केन्द्र सरकार के निर्णय से स्वास्थ्य क्षैत्र में महत्वपूर्ण सुधार हुए है। इसी क्रम में चित्तौडगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने का निर्णय चित्तौडगढ़ के लिये प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण सोगात है।
ग्राम पंचायत पाल में एक करोड़ की राशि के कार्यो के हुए लोकार्पण
चित्तौड़गढ़ देश का प्रत्येक नागरिक सुखी व निरोगी रहे इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा संवेदनशील रहते है। राजस्थान के अधिकांश जिलो में मेडिकल कॉलेज खोलने के केन्द्र सरकार के निर्णय से स्वास्थ्य क्षैत्र में महत्वपूर्ण सुधार हुए है। इसी क्रम में चित्तौडगढ़ में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने का निर्णय चित्तौडगढ़ के लिये प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण सोगात है। इससे चित्तौड़गढ़ के लोगो को इलाज के लिये दूरदराज स्थानो पर भटकना नही पढ़ेगा, समस्त विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं मेडिकल कॉलेज में ही मिलेगी। इसके साथ ही घर घर नल, हर घर जल योजना से देश के प्रत्येक घरो को नल कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है। मोदी सरकार के इस निर्णय से प्रत्येक देशवासी को राहत मिलेगी। विधायक आक्या विधानसभा क्षैत्र की ग्राम पंचायत पाल में विधायक व अन्य मद से निर्मित एक करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यो लोकार्पण कर रहे थे।
विधायक आक्या ने बताया की ग्राम पंचायत पाल क्षैत्र में 28 लाख की लागत से 26 गरीब परिवारो के प्रधानमंत्री आवास योजना में रहने के घर निर्मित कराये गये। ग्राम पंचायत पाल क्षेत्र के ग्राम पाल, पाल का खेड़ा, कंवरजी का खेड़ा, गोदी, अर्जुनपुरा, भडाना खेड़ा, चोपड़ा का खेड़ा में डीएमएफटी मद से 17 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य व अन्य विकास कार्यो सहित कुल एक करोड़ की राशि के कार्यो के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्यो की अध्यक्षता भूमि विकास बैंक के चेयरमेन पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट तथा विशिष्ट अतिथि सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, मार्केटिंग चेयरमेन प्रवीण सिंह राठौड़, मण्डल महामंत्री रामेश्वर धाकड़, सोहन लाल खटीक, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, पूर्व उप प्रधान सीपी नामधराणी, शक्ति केंद्र संयोजक कालु जाट व पूर्व सरपंच खेमराज गुर्जर थे।
इस अवसर पर रामस्वरूप पुरोहित, पूर्व उपसरपंच कैलाश गुर्जर, बुथ अघ्यक्ष रामेश्वरदास वैष्णव, शंभु गुर्जर, कालु सालवी, पूर्व सरपंच बद्रीदास, जीएसएस अध्यक्ष प्रथ्वीराज जाट, नंदराम जाट, शिव गुर्जर, धर्मराज लोहार, प्रकाश प्रजापत, बाबु लोहार, उदयलाल गुर्जर, सांवरमल गुर्जर, गोपालनाथ योगी, कमलेश गुर्जर, कालु गुर्जर, कमलेश सुथार, शिवनाथ, छोटु सुथार, बाबु गुर्जर, राजु गुर्जर, जोधराज गुर्जर, गोपीराम गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, मदनलाल जाट, सत्यनारायण जाट, गोमालाल कहार, कुशालाल कहार, रामलाल कहार, शिवलाल कहार, सरपंच गोपालसिंह, बाबुलाल, अजय चौधरी, रतन भंवरसिंह, किशन सुथार, सत्यनारायण वैष्णव, राजेन्द्र सिंह बडी खेडा, मथरा लाल जाट सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
What's Your Reaction?