चित्तौड़गढ़ दुर्ग दुनिया में है प्रेरणा का स्थान
Chittorgarh Fort is a place of inspiration in the world
चित्तौड़गढ़ लोकसभा की संसदीय याचिका समिति की टीम ने चित्तौड़गढ़ दुर्ग का दौरा किया। साथ ही पेट्रोलियम विभाग और बैंकों की योजनाओं की समीक्षा की। समिति ने पूरे दुर्ग का दौरा किया और साथ ही मंदिरों में दर्शन भी किए। इस समिति में 12 से 13 सांसद शामिल है। यह टीम उदयपुर से चित्तौड़गढ़ आई और चित्तौड़गढ़ से अब वडोदरा दौरा करने जाएगी।
पेट्रोलियम विभाग और बैंकों की योजनाओं की समीक्षा करना है उद्देश्य
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और संसदीय याचिका समिति के अध्यक्ष हरीश द्विवेदी ने बताया कि आज चित्तौड़गढ़ दुर्ग का अध्ययन दौरा किया गया। इससे पहले सोमवार को उदयपुर में अध्ययन द्वारा किया गया था। हमारा मुख्य उद्देश्य पेट्रोलियम विभाग और बैंकों की योजनाओं की समीक्षा करना है। एएसआई द्वारा संरक्षित यह किला स्वर्णिम इतिहास से प्रेरणा लेता है कि हमारे धरोहर को बचाने के लिए कई कुर्बानियां दी गई है। यहां हमने कुम्भा पैलेस, विजय स्तंभ, जौहर स्थल सहित अन्य सभी जगह का दौरा किया है। यहां कोई भी जरूरी विकास कार्य की जरूरत हुई तो हम इसकी रिपोर्ट बनाकर भारत सरकार को सुझाव देंगे।
चित्तौड़गढ़ दुर्ग दुनिया में है प्रेरणा का स्थान
उन्होंने बताया कि उदयपुर और हल्दीघाटी में भी कई विकास के अवसर ढूंढे जा रहे हैं। आगे हमारा दौरा बड़ौदा में है। उन्होंने बताया कि यह किला देश और दुनिया में प्रेरणा का स्थान है। यहां हमने मंदिरों में दर्शन भी किया है। टीम में फिलहाल आज हमारे साथ 4 से 5 सांसद मौजूद है और कुछ सांसद अन्य जगहों पर गए हुए हैं। इस टीम में कुल 12 से 13 सांसद शामिल है
What's Your Reaction?